Site iconSite icon Tezkhabar24.com

नागिन का खौफ : सो रही दो बहनों को डसने के बाद भाई के सिरहाने में बैठी रही नागिन…

नागिन के डसने के बाद दोनों बच्चियों की हुई मौत, परिवार में छाया नागिन का खौफ…
तेज खबर 24 विदिशा।
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बेहद ही चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां जहरीली नागिन के डसने से एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई तो वही घर के अंदर ही सो रहा मासूम बाल-बाल बच गया है।

घटना जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर डाबर गांव की है। आधी रात एक नागिन ने दो अलग-अलग कमरों में सो रहीं दो सगी बहनों को डसकर जीवन लीला खत्म कर दी। वह छोटे भाई के कमरे में ही थी, कि घर वालों ने बच्चे को बिस्तर समेत खींच लिया।

बच्ची के चाचा कमल अहिरवार ने बताया कि रात 1 बजे 14 साल की रिशिका ने जलन और सीने में दर्द की शिकायत बताई तो वे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बात मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि इसे सांप ने डसा है। इस दौरान पूरा परिवार रिशिका के सदमे में ही था, लेकिन सुबह 7 बजे दूसरे कमरे में सो रही 10 साल की साधना के मुंह से झाग आने लगा, सब घबरा गए और समझ आ गया कि इसे भी सर्प ने डसा है, उसे अस्पताल ले गए तो उसने भी दम तोड़ दिया। इस दौरान कमरे में बेटा रितिक सो रहा था, परिवार वालों के उस समय होश उड़ गए जब रितिक के सिरहाने ढाई-तीन फीट की नागिन को बैठे देखा। किसी तरह रतिक को बिस्तर सहित खींचा और बचाया।

कमल सिंह ने बताया कि 20 दिन पहले घर के पास सांप के 5-6 बच्चे गड्ढे में निकले थे, जिन्हें उठाकर फेंक दिया था। इसके बाद अब यह घटना हुई है।

Exit mobile version