Site iconSite icon Tezkhabar24.com

लूट के बाद डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार, कट्टा कारतूस व धारदार हथियार बरामद

लूट के बाद डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार, कट्टा कारतूस व धारदार हथियार बरामद
आरोपियों ने पकड़े जाने से पूर्व लूट की तीन अलग अलग वारदातों को दिया था अंजाम…
तेज खबर 24 कटनी।


कटनी जिले की कुठला थाना पुलिस ने शुक्रवार को डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए बदमाशों के पास से कट्टा करतूस सहित अन्य धारदार हथियार बरामद किये गए है।
यह सभी आरोपी एक जगह पर एकत्रित होकर डकैती जैसी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर ना सिर्फ उन्हें गिरफ्तार कर लिया बल्कि उनके नापाक मंसूबों में पानी फेर दिया।
बताया गया कि पकड़े गए आरोपियों में से तीन ने लूट की तीन अलग वारदातों को भी अंजाम दिया था, जिनके पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है।
दरअसल यह खुलाशा पुलिस कंट्रोल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने किया है।
एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कुठला थाना पुलिस ने झुरही टोला गौसाला के पास डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपियों में स्वप्निल निषाद, अन्नू उर्फ अरुण निषाद, रवी निषाद, हेमंत निषाद व अजय कुमार पाण्डेय शामिल है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से देसी कट्टा कारतूस व धारदार हथियार सहित दो बाइकें बरामद की गई है।
बताया गया कि यह सभी आरोपी एक जगह पर एकत्रित होकर डकैती जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पकडे़ गए आरोपियों में से तीन आरोपी लूट की अलग वारदातों में भी शामिल थे जिनके द्वारा मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपियों के कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है और उनके विरुद्ध लूट सहित डकैती की योजना बनाने व आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version