Site iconSite icon Tezkhabar24.com

SEX RACKET : गरम मसाला लाॅज में चल रहा था देंह व्यापार, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने मारी रेड…

लाॅज के अलग अलग कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले 14 युवक युवतियां, सामग्री भी बरामद…
तेज खबर 24 एमपी।
देवास पुलिस ने मंगलवार को गरम मसाला नाम के लाॅज पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लाॅज में रेड कर कमरों की ली गई तलाशी में दर्जनभर से अधिक युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। हांलाकि रैकेट को संचालित कौन कर रहा था यह अभी साफ नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि इस रैकेट को संचालित करने में लाॅज प्रबंधन का भी हाथ है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।


दरअसल यह कार्यवाही कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैण्ड में संचालित गरम मसाला लाॅज में की गई है। पुलिस ने यहां रेड करने से पहले एक आरक्षक को सिविल ड्रेस में ग्राहक बनाकर भेजा और लाॅज में मिलने वाली अनैतिक कृत्य की शिकायतों की जांच की पुष्टि की जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड कर रैकेट में शामिल दर्जनभर युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पुलिस को लाॅज के कमरों से युवक युवतियों के साथ साथ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है जिसे जप्त किया गया है।


कार्यवाही के संबंध में पुलिस ने बताया कि लाॅज में अनैतिक कृत्य के संबंध में लगातार सूचना मिल रही थी। सूचना की पुष्टि के लिये पुलिस की टीम का एक सदस्य यहां ग्राहक बनकर पहुंचा था। एक हजार में सौदा तय होने के बाद आरक्षक ने वापस आकर अधिकारियों को विस्तार से पूरी जानकारी दी जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने लाॅज में छापा मारा।


डीएसपी संजय शर्मा के मुताबिक लाॅज से कुल 14 लोगों को पकड़ा गया है जिनमें छः युवक और आठ युवतियां शामिल है। पुलिस फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है और लाॅज को सील करने के भी निर्देश दिए गए है।

Exit mobile version