Site iconSite icon Tezkhabar24.com

कर्मचारी ने कंपनी के एमडी व सीईओ को तलवार से काटा, केबिन में घुसकर की वारदात, जानिए वजह…

तेज खबर 24 बैंगलूर।
कर्मचारी द्वारा कंपनी के एमडी और सीईओ की तलवार से काटकर हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना बैंगलूर की एक टेक कंपनी के दफ्तर में हुई है। यहां दफ्तर की केबिन में बैठे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला कंपनी का पूर्व कर्मचारी है जो घटना के बाद से फरार है।

बेंगलूरु में एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की पूर्व कर्मचारी ने केबिन में घुसकर हत्या कर दी। दोनों पर तलवार से हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक हमले के बाद हमलावर फरार हो गया। पुलिस फेलिक्स नाम के आरोपी की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक एयरोनिक्स इंटरनेट कंपनी है, जो 7 नवंबर, 2022 को इनकॉर्पोरेट हुई थी। बेंगलूरु में इसका कार्यालय है। पुलिस के मुताबिक आरोपी फेलिक्स ने कंपनी से बाहर होने के बाद खुद की कंपनी स्थापित की थी। बताया जाता है कि फणींद्र ने उसकी कंपनी को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे कारण फेलिक्स को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस का मानना है कि इसी प्रतिद्वंद्विता के कारण फेलिक्स ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

Exit mobile version