Site iconSite icon Tezkhabar24.com

झाबुआ SDM गिरफ्तार : एसडीएम पर लगे हॉस्टल की नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप…

कलेक्टर के निर्देश पर केस दर्ज कर एसडीएम को किया गया गिरफ्तार, संभागायुक्त ने की निलंबन की कार्रवाई…
तेज खबर 24 झाबुआ।
हॉस्टल की नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने मंगलवार सुबह झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा को उनके बंगले से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि 9 जुलाई को उन्होंने नवीन अजजा कन्या आश्रम में निरीक्षण के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की थी। सोमवार देर शाम कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने एसडीएम पर एफआइआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे। उन्हें गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शर्मा (पॉक्सो एक्ट) की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसडीएम के वकील की जमानत याचिका पर अब बुधवार को सुनवाई होगी। उधर, मामले में कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा ने एसडीएम झा को निलंबित कर बुरहानपुर मुख्यालय अटैच कर दिया।

इनके बयान पर दर्ज हुआ केस
हॉस्टल अधीक्षिका और छात्राओं के बयान के आधार पर पुलिस ने मंगलवार तड़के करीब 6.30 बजे एसडीएम पर धारा 354, 354(क), पॉक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनयम में प्रकरण दर्ज कर लिया। इसके तत्काल बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। हालांकि इस दौरान उन्होंने काफी हंगामा भी किया। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस उन्हें झाबुआ कोतवाली की बजाय कालीदेवी थाने ले गई। यहां से करीब 11.45 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कोर्ट में पेश किया गया।

छात्राओं की आप बीती
छात्राओं ने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई को एसडीएम कन्या आश्रम पहुंचे। उन्होंने अधीक्षिका को बाहर कर दिया। इसके बाद कमरे में आकर हमसे हालचाल पूछने लगे। सवाल पूछने के दौरान उनकी हरकतें अजीब लग रही थी। वे किसी के कंधे पर हाथ रख रहे थे तो किसी के बाल सूंघकर तेल का नाम पूछ रहे थे। एक छात्रा को किस भी किया। इस दौरान उन्होंने कई छात्राओं से गलत हरकत की। उन्होंने जाते-जाते हमसे सवाल भी किया कि यह सब तुम्हें अच्छा लगा या बहुत अच्छा? उनके जाने के बाद हमने पूरी घटना हॉस्टल अधीक्षिका को बताई।

Exit mobile version