Site iconSite icon Tezkhabar24.com

UP, बिहार के बाद MP में ‘का बा’ गाना हुआ रिलीज, गाने में गायिका नेहा नें शिवराज सरकार पर उठाए सवाल…

गाना रिलीज होने से पहले गायिका नेहा के खिलाफ एमपी में दर्ज हो चुकी है एफआईआर …
तेज खबर 24 एमपी।
अपने गीत के माध्यम से सरकारों पर सवाल उठाने वाली गायिका नेहा सिंह राठौर ने यूपी और बिहार के बाद अब एमपी में काबा गाने को रिलीज कर दिया है।
नेहा ने अपने गीत के माध्यम से मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं। हालांकि इस गाने के रिलीज होने से पहले ही मध्यप्रदेश में हुए बहुचर्चित पेशाब कांड को लेकर किए गए ट्वीट पर नेहा कंट्रोवर्सी का शिकार हुई और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई, बावजूद इसके उन्होंने एमपी सरकार पर सवाल उठाते हुए गाने को रिलीज कर दिया है और अब यह गाना सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल भी हो रहा है।

दरअसल यूपी के कानपुर की मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने ही अंदाज में एमपी में काबा गाने को रिलीज कर प्रदेश की सत्ता में बैठी शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं। नेहा ने अपने गाने में सीधी पेशाब कांड से लेकर उज्जैन के महाकाल लोक में हुई मूर्तियों के खंडित होने की घटना सहित व्यापम और पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। गायिका ने सरकार की लाडली बहना योजना पर भी अपने गाने के माध्यम से निशाना साधा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने गाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस और शकुनि से की है।

गौरतलब है कि यूपी के कानपुर की मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एमपी में काबा गाना रिलीज करने से पहले ही कंट्रोवर्शियल का शिकार हो चुकी है। हाल ही में मध्य प्रदेश के बहुचर्चित पेशाब कांड मामले में एक तस्वीर ट्वीट किया था और वह तस्वीर उनके गले की फांस बन गई थी। ट्वीट की गई तस्वीर को लेकर बीजेपी नेताओं ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित छतरपुर और सीधी जिले में नेहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि एमपी में दर्ज एफआईआर को लेकर नेहा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। नेहा ने ट्वीट के माध्यम से ही एमपी में काबा गाना रिलीज करने की सूचना दे दी थी और अब यह गाना यूट्यूब सहित सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म में एक साथ रिलीज कर दिया गया है, जो कि तेजी के साथ न सिर्फ देखा जा रहा है बल्कि वायरल भी हो रहा है।

Exit mobile version