Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में SDM ज्योती मौर्य जैसा केस : नौकरी लगते ही पत्नी नें किया किनारा, गहने जेवर और प्रॉपर्टी के कागजात सहित बेटी को भी ले गई साथ…

शादी के बाद पति ने पढ़ाया, नौकरी के काबिल बनाया, पत्नी के नाम प्रॉपर्टी भी खरीदी, लेकिन कुछ ना आया काम…
तेज खबर 24 रीवा।


देशभर में इन दिनों चर्चा का विषय बने यूपी की एसडीएम ज्योती मौर्य केस की तर्ज पर रीवा में भी एक मामला प्रकाश में आया है। रीवा के रहने वाले एक शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी ने यूपी में नौकरी मिलने के बाद उससे किनारा कर लिया है। पीड़ित की पत्नी ने ना सिर्फ पति से दूरी बनाई बल्कि बेटी को भी अपने साथ ले गई है, जिसे ना तो उसके पिता से मिलने दे रही है और ना ही खुद पति से मिलना चाहती है। पीड़ित ने फिलहाल इस मामले की शिकायत यूपी के अमेठी पुलिस में दर्ज कराई है।

रीवा निवासी सुशील मिश्रा ने अमेठी में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के बाद उसने पत्नी को पढ़ाया था। उसके नाम पर प्लाट भी लिया। 2021 में उसकी यूपी के अमेठी में नर्स की पोस्ट पर नौकरी लग गई। इसके बाद से उसने हमको दूर कर दिया। पति का आरोप है पत्नी घर से रजिस्ट्री के पेपर और जेवर अपने साथ ले गई है और अब बेटी से भी नहीं मिलने दे रही। जिस स्कूल में नर्स के पद पर उसकी नौकरी लगी है, वहां उसके प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

पीड़ित ने बताया कि दो साल पहले उसकी नौकरी लगी थी। तभी उसकी नजदीकियां किसी शिक्षक से हो गई। दो साल से वे काफी परेशान है और हर जगह इसकी शिकायत कर चुका है लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित नें एक बार फिर अमेठी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर शिकायत की है।

Exit mobile version