पिता की शिकायत पर पुलिस नें महिला को किया बरामद, किडनैपर पति को भेजा जेल…
तेज खबर 24 भोपाल/रायसेन।
मध्यप्रदेश में एक विवाहित महिला के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महिला का अपहरणकर्ता कोई और नहीं बल्कि उसका अपना पति था, जिसने पत्नी को रायसेन जिले से किडनैप करने के बाद उसे भोपाल स्थित एक मकान में कैद करके रखा था। पुलिस ने फिलहाल अप्रहत हुई महिला को बरामद कर लिया है और किडनैपर पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पति द्वारा पत्नी के अपहरण की घटना के पीछे पुलिस ने जो वजह बताई है वह बेहद ही हैरान कर देने वाली है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित पत्नी के द्वारा पति पर भरण-पोषण के लिए कोर्ट में केस किया गया था, जिसके बाद आरोपी पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी का अपहरण कर लिया और उसे घर में कैद कर रखा।
दरअसल अपहरण का यह अजीबोगरीब मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है, जहां रायसेन जिले के मंडीदीप में एक पति ने पत्नी का किडनैप कर लिया। आरोप है कि पत्नी के द्वारा पति के ऊपर भरण पोषण का केस किया गया था जिसके चलते पति ने अपहरण की साजिश रची और पत्नी को किडनैप कर लिया।
जानकारी के मुताबिक महिला के अपहरण की शिकायत उसके पिता ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने पिता की शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लिया और तफ्तीश करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की, इसके बाद किडनैप हुई महिला को भोपाल स्थित एक घर से बरामद कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक महिला को किडनैप करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना पति था। आरोपी ने अपने दोस्तों की मदद से पत्नी को किडनैप किया और फिर उसे एक मकान के अंदर बंद कर दिया जहां घर के बाहर से ताला लगवा दिया, ताकि किसी को यह समझ में ना आए कि अंदर कोई और है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।