Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA शहर के इस मोहल्ले में गिरी आकाशीय बिजली, महिला हुई घायल, आसपास के घर भी प्रभावित…

एक सप्ताह में दूसरी बाहर बिजली गिरने की हुई घटना, घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के शहरी क्षेत्र में शनिवार की दोपहर हुई बारिष के दौरान आकाशीय बिजली गिरने का मामला प्रकाशमें आया है। बिजली नदी के किनारे स्थित बस्ती में गिरी जिस दौरान एक महिला घायल हो गई तो वहीं आसपास के कई घर भी प्रभावित हुये है। घटना के दौरान बस्ती में हड़कंप मच गया और आनन फानन में घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया है।

दरअसल शहरी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना षनिवार की दोपहर 2 बजे निपनिया स्थित पटपर घाट के समीप स्थित बस्ती में हुई। बताया गया कि दोपहर के वक्त हुई बारिश के बीच तेज गरजना के साथ बस्ती में आकाशीय बिजली गिरी जिससे घर के बाहर खड़ी महिला बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई। इधर बस्ती के कई घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण भी खराब हो गए। घटना के बाद बस्ती में हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई और घायल हुई महिला को अस्पताल ले जाया गया।


स्थानीय बस्ती वासियों का कहना है कि बस्ती में बिजली गिरने की एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है। हांलाकि पूर्व में हुई घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन एक सप्ताह के भीतर दो बार हुई घटना के बाद से इलाके के लोग भयभीत है।

Exit mobile version