Site iconSite icon Tezkhabar24.com

अधेड़ को चढ़ा इश्क का बुखार… दूसरी शादी रचा रहे पिता को भरे मंडप में बेटी नें जड़ा तमाचा फिर भी नहीं रुका पिता और रचा ली दूसरी शादी….

पत्नी और जवान बच्चों को छोड़ अधेड़ ने रचाई दूसरी शादी और नई पत्नी के साथ हुआ फरार
तेज खबर 24 रीवा।
एक अधेड़ को इश्क का कुछ ऐसा बुखार चढ़ा की उसने अपनी पत्नी सहित जवान बच्चों का त्याग करते हुए दूसरा ब्याह रचा लिया। पिता के ब्याह की खबर सुनने के बाद जवान बेटी मंडप में पहुंच गई और मंडप के बीच में ही पिता को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए तो वहां हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई लेकिन मौका पाते ही अधेड़ पिता अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ फरार हो गया।

घटना रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की शिकायत संबंधित थाने में होने के बाद आपसी सुलह के लिए मामले को परिवार परामर्श केंद्र रीवा भेजा गया है। जहां अधेड़ व्यक्ति की पत्नी ने बताया कि उसके तीन जवान बच्चे हैं बेटी शादी करने योग्य है। लेकिन उसका पति बसामन मामा में 29 जून को एक दूसरी महिला के साथ विवाह रचा लिया है। इस बात की जानकारी जब उसे लगी तो वह अपनी बेटी के साथ वहां पहुंच गई और जब शादी के संबंध में बातचीत करने लगे तो वहां हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।

बातचीत के दौरान पति के गलत व्यवहार के कारण बेटी ने अपने ही पिता को एक थप्पड़ जड़ दिया, लेकिन आधेड़ को तो इश्क का भूत सवार था लिहाजा वह अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर वहां से फरार हो गया। घटना की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई गई। मामला हिंदू विवाह अधिनियम का था, लिहाजा मामले की परिस्थिति को देखते हुए पुलिस ने समझौता कराना ही सही समझा जिसके बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है।
इधर पहली पत्नी एवं बच्चों का आरोप है कि दूसरी शादी करने के बाद भी पुलिस उसके पिता के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

Exit mobile version