Site iconSite icon Tezkhabar24.com

विंध्य में बादशाहत कायम रखने सीएम शिवराज ने कसी कमर ! रीवा संभाग में 2 दिन का दौरा प्रस्तावित, करेंगे रोड शो…

रीवा संभाग के तीन जिलों में मुख्यमंत्री निकालेगे विकाश यात्रा, जन सभा को भी करेंगे संबोधित…
तेज खबर 24 रीवा।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की हलचल अब धीरे धीरे तेज होती जा रही है। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तारीखों के ऐलान होने से पहले ही अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश में जीत के बाद भी सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस एक ओर जहां फिर से अपनी जीत का परचम लहराना चाहती है तो वहीं बीजेपी पिछले चुनाव में हुई गलतियों को सुधारने की कवायद में जुटी हुई है।

प्रदेश में चल रही इन चुनावी सरगर्मियों के बीच मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में बीजेपी अपनी बादशाहत कायम रखने पूरी ताकत लगाने मे जुट गई है। दरअसल यह तमाम बातें इसलिए हो रही है क्योंकि आगामी दिनों में रीवा सहित संभाग के अन्य जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा प्रस्तावित किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में बीजेपी विकास यात्रा निकालकर विकास पर्व मनाएगी इसकी शुरुआत 16 जुलाई को धार जिले से होने जा रही है।

रीवा जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री आगामी 26 जुलाई को रीवा आएंगे और रीवा के गुढ विधानसभा क्षेत्र के बदवार से रोड शो के माध्यम से विकास यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा बदवार से गुढ होकर रीवा तक निकलेगी, इस दौरान बदवार में मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बताया गया है कि रीवा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री सिंगरौली जिले के देवसर में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत महिला तेंदूपत्ता संग्राहक को जूते चप्पल और साड़ी का वितरण करेंगे, साथ ही क्षेत्र में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगे। जबकि 1 दिन पूर्व यानी 25 जुलाई को सतना के मैहर विधानसभा क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है जिसमें लोकार्पण सहित मैहर से रामपुर बघेलान तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है।

बताया जा रहा है कि विकास पर्व के इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 2 दिन रीवा संभाग में रहेगे। इधर विंध्य में मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर विंध्य क्षेत्र में भाजपा नेताओं के बीच चल रही उठापटक को लेकर डैमेज कंट्रोल से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में हुए सीधी पेशाब कांड से सरकार की बड़ी किरकिरी हुई है।

हालांकि मुख्यमंत्री ने पीड़ित को तत्काल भोपाल स्थित आवास बुलाकर उसका ना सिर्फ सम्मान किया बल्कि आर्थिक सहायता भी प्रदान की, लेकिन मुख्यमंत्री के इन प्रयासों के बाद भी सीधी में संतुलन नजर नहीं आ रहा है। सीधी मामले में मुख्यमंत्री ने पीड़ित का सम्मान कर एक वर्ग को भले ही साथ लिया हो लेकिन दूसरा वर्ग सरकार से नाराज दिख रहा है। माना जा रहा है कि सीधी को छोड़कर रीवा संभाग के 3 जिलों में विकास यात्रा व रोड शो के माध्यम से डैमेज कंट्रोल की कोशिश में है।

Exit mobile version