Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जांबाज TI वास्कले की मौत से पुलिस महकमें में शोक, नदी के स्टाॅप डैम से शव निकलने उतरे थे टीआई, भंवर में फंसने से हुई मौत…

तेज खबर 24 देवास।

मध्यप्रदेश के देवास जिले में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां नदी के स्टाॅप डेम में फंसी हुई लाश को निकालने के लिये उतरे ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी की पानी के तेज भंवर में फंसकर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी की इस मौत से जहां प्रदेशभर के पुलिस महकमें में शोक की लहर है तो वहीं उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। दरअसल ड्यूटी में जान गंवाने पुलिस अधिकारी देवास जिले के नेमावर टीआई राजराम वास्कले है।

जानकारी के मुताबिक नेमावर टीआइ राजाराम वास्कले की रविवार को जामनेर नदी के स्टॉप डैम में डूबने से मौत हो गई। वे दोपहर 1 बजे थाना मुख्यालय से पांच किमी दूर कुंडगांव में नदी के स्टॉप डैम में एक शव को निकालने उतरे थे, लेकिन वे भंवर में फंसकर डूब गए। आसपास मौजूद पुलिस टीम और लोगों ने उन्हें निकाला। सीपीआर देकर नेमावर अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरदा रेफर कर दिया गयाए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी के अलावा चार साल का एक बेटा व सवा माह की बेटी है। घटना से पूरा परिवार शोक में है।
बताया गया कि वास्कले मूलत: बड़वानी जिले के रहने वाले थे। इससे पहले उज्जैन में पदस्थ थे। दो साल पहले उन्हें नेमावर में तैनात किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने ट्वीट कर कहा, पुलिस सेवा के समर्पित अधिकारी के रूप में आपकी सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।

Exit mobile version