म्रतक छात्र के भाई बहन ने सुनाई आंखो देखी, टीचर ने होमवर्क ना करने पर दी छत से फेंक देने की धमकी…
तेज खबर 24 ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक निजी विद्यालय के शिक्षक द्वारा दी गई सजा से छात्र की मौत का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि स्कूल के 2 शिक्षकों ने कक्षा आठवीं के छात्र को तरह-तरह की यातनाएं दी जिसके बाद स्कूल से घर जाते ही छात्र की हालत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृत हुए छात्र के बड़े भाई ने बताया कि वह भी उसी स्कूल में कक्षा नवमी में पढ़ता है और उसने अपने भाई को शिक्षक से पिटते हुए देखा। आरोप है कि एक शिक्षक ने छात्र को पहले मुर्गा बनाया और दूसरे शिक्षक ने उसके सिर पर डंडे मारे। छात्र की हुई मौत के बाद मामले में आक्रोशित परिजनों ने स्कूल का घेराव किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामले को शांत कराया है।
दरअसल मामला ग्वालियर में संचालित फोर्ट व्यू स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक बहोड़ापुर शब्द प्रताप आश्रम के पास रहने वाले कोक सिंह चौहान का 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा चौहान कक्षा आठवीं का छात्र था। बताया गया कि 12 जुलाई को स्कूल से लौटते समय छात्र को उल्टियां हुई और उसके एक हाथ और पैर ने काम करना बंद कर दिए। कृष्णा की ऐसी हालत होने के बाद उसके बड़े भाई योगेश चौहान जो उसी स्कूल में कक्षा नवमी का छात्र है उसने परिजनों को बताया कि स्कूल में आज कृष्णा के साथ टीचर सोनू श्रीवास्तव ने डंडे से मारपीट की है और दूसरे टीचर अकबर ने कृष्णा को लगभग आधे घंटे तक मुर्गा बनाकर रखा था जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी है। परिजन फिलहाल छात्र को आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां रविवार को छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मामले में छात्र के पिता ने एक और जहां स्कूल के टीचर सोनू और अकबर पर छात्र को तरह-तरह की यात्नाएं देने का आरोप लगाया है तो वहीं स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को नकारते हुए छात्र की मौत का कारण पहले से ब्रेन ट्यूमर होना बताया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।