Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में मां बेटी ने आधा दर्जन महिला श्रद्धालुओं के गले से उड़ाया मंगलसूत्र और चेन, महामृत्युंजय मंदिर में हुई घटना…

सावन सोमवार के मौके पर मंदिर में उमड़ी भीड़ का मां-बेटी मारी थी उठा रही थी फायदा, महिला श्रद्धालुओं ने किया पुलिस के हवाले…
तेज खबर 24 रीवा।
सावन सोमवार के मौके पर मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ का फायदा उठाकर दो महिलाएं महिला श्रद्धालुओं के ही गले से सोने के मंगलसूत्र और चेन उड़ा रही थी। भीड़ में शामिल महिलाओं ने महज चंद घंटों के भीतर एक या दो नहीं बल्कि आधा दर्जन महिला श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना डाला। मंदिर परिसर में एक के बाद एक हो रही घटनाओं के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला श्रद्धालु ने गले से मंगलसूत्र तोड़ ही महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पकड़ी गई महिलाओं के पास से आधा दर्जन से अधिक सोने के मंगलसूत्र और चैन बरामद हुई जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही अपनी हिरासत में ले लिया और दोनों को थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिलाएं मां और बेटी है जिनके द्वारा महिला श्रद्धालुओं को चोरी की घटना का शिकार बनाया जा रहा था। महिलाओं के पकड़े जाने के कुछ ही देर बाद फरियादी महिलाओं की भीड़ भी थाने पहुंचने लगी और अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस फिलहाल पकड़ी गई महिलाओं से चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।

दरअसल मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किला परिसर में स्थित महामृत्युंजय मंदिर का है। सावन सोमवार के दिन मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी इस दौरान दर्शन के लिए कतार में खड़ी महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने के मंगलसूत्र और चेन गायब हो रहे थे। लोगों को घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब भीड़ के बीच ही एक महिला श्रद्धालुओं ने गले से चेन तोड़ ही महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया। मंदिर परिसर में ही शोर-शराबे की आवाज सुनते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और जब पकड़ी गई महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक या दो नहीं बल्कि 8 सोने के लॉकेट मिले जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। बताया गया कि महिला के पास मिले सोने की लॉकेट मंदिर परिसर में ही महिला श्रद्धालुओं के गले से पार किए गए हैं।

चोरी के आरोप में पकड़ी गई दोनों महिलाएं आपस में मां-बेटी बताई गई है, जिनके द्वारा मंगलसूत्र चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिन महिलाओं के साथ मंगलसूत्र चोरी की घटना हुई है उसमें चंद्रबाती नामदेव निवासी सिलपरा, रंजना शुक्ला निवासी घोघर, गोमती सोंधिया निवासी निपनिया शामिल है। मामले में अब तक 3 पीड़ित महिलाओं नें थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल अब उन 5 अन्य महिलाओं के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है, जो मंदिर परिसर में चोरी की घटना का शिकार हुई है।

इधर जानकारी यह भी आ रही है कि सावन के पहले सोमवार के दिन भी मंगलसूत्र चोरी की घटनाएं हुई है, जिसकी जांच पुलिस अपने स्तर पर कर रही है। माना जा रहा है कि अगर यह महिलाएं पकड़ी नहीं जाती तो शायद यह पुलिस के लिए एक बड़ा फैलियर होता क्योंकि 1 दिन में 8 महिलाओं के साथ घटनाएं होना पुलिस की सुरक्षा में सेंध लगाना होता।

Exit mobile version