Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में गोली मारकर युवक की हत्या : बंद कमरे में चल रही पार्टी के दौरान चली गोली…

शहर के बहुचर्चित मुन्नी डेयरी संचालक के पुत्र पर गोली मारकर हत्या करने का है आरोप…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में सोमवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हत्या की यह वारदात उस वक्त हुई जब शहर के बीचों बीच एक घर के भीतर चल ही पार्टी के दौरान गोली लगने से युवक की मौत हो गई। पहले तो आरोपी घायल युवक को लेकर प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर काटे जिसके बाद संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां घायल की मौत हो जाने पर आरोपी फरार हो गए।

मामले में शहर के नामी मुन्नू डेयरी संचालक के पुत्र सहित अन्य पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा, अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर दल बल के साथ देर रात अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस फिलहाल उन लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है जो घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे।

दरअसल घटना सोमवार की रात तकरीबन 11 बजे शहर के ही अमहिया थाना क्षेत्र स्थित अमहिया मोहल्ले में हुई है। जानकारी के मुताबिक अमहिया निवासी सुमित सिंह परिहार के घर में सोमवार की रात एक पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में सुमित के कई दोस्त सहित मृतक विशाल मिश्रा निवासी बिछिया भी शामिल हुआ था। बंद कमरे में चल रही इस पार्टी के दौरान अचानक से गोली चली और वह गोली विशाल मिश्रा के पेट में जा धसी। गोलीकांड की घटना के बाद घायल हुए विशाल को आनन-फानन में आरोपी अपने साथ रीवा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन मामला पुलिस केस होने के कारण रीवा हॉस्पिटल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए इसके बाद आरोपी घायल को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के दौरान ही मृत घोषित कर दिया। युवक की हुई इस मौत के बाद आरोपी चुपचाप अस्पताल से बाहर निकले और फरार हो गए।


इधर देर रात विशाल मिश्रा के परिजनों को उसके हत्या की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। परिजन सहित भारी भीड़ देर अस्पताल पहुंच गई जहां हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में घटना के प्रत्यक्षदर्शी और संदेही सत्यम मिश्रा नामक युवक को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस संदेही युवक से घटना सहित घटना में शामिल लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version