847.57 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ यह भव्य स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
तेज खबर 24 रीवा।
महानगरों की तर्ज पर अब रीवा में भी विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनकर तैयार हो चुका है। इस काम्प्लेक्स के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर है साथ ही लोकार्पण के साथ ही अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा।
दरअसल विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का निर्माण रीवा आईटीआई के बगल में 847.57 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। इस स्पोर्टस काम्प्लेक्स की खासियत यह है कि यहां 400 मीटर के रनिंग ट्रैक के साथ फुटबाल ग्राउण्ड बनाया गया है तथा इनडोर खेल के तौर पर बैडमिंटन, जूडो.कराते, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग व अत्याधुनिक जिम की सुविधा भी रहेगी।
इसके अलावा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में 7 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है और इस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।