Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA के बहुचर्चित अमहिया गोली कांड के 3 आरोपी पहुंचे जेल, फरार मुख्य आरोपी का ऑफिस सील, घर गिराने की कवायद जारी…

हत्याकांड में कुल 10 लोगों के खिलाफ दर्ज है एफआईआर, आरोपी की मां बहन और पिता भी आरोपी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में 3 दिन पूर्व हुये बहुचर्चित अमहिया गोलीकांड मामले में पुलिस ने गुरुवार को 3 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया है। इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसके प्राॅपर्टी डीलिंग दफ्तर को सील कर दिया गया और उसके घर को भी गिराने की कवायद जारी है। पुलिस ने मामले में कुल 10 लोगों को नामजद किया है जिसमें मुख्य आरोपी के दोस्त सहित मां, बहन और पिता को भी शामिल किया गया है। पुलिस टीम फिलहाल मुख्य आरोपी सहित अन्य की तलाश में संबंधित ठिकानों में छापेमारी कर रही है।

दरअसल अमहिया मोहल्ले में साहिल मिश्रा निवासी बिछिया की आरोपी सुमित सिंह सहित अन्य लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शव को संजय गांधी अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाया था। इस घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमित सिंह परिहार के अलावा उसके दोस्त सचिन, पिता, मां, बहन के अलावा शरद मिश्रा, निखिल सिंह, प्रत्यक्ष सिंह बघेल, हर्षली को नामजद किया है। इस मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में ले लिया गया था जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ के बाद आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। हांलाकि पुलिस ने हत्याकांड के पीछे की वजह का अब तक खुलाशा नहीं किया है। पुलिस ने फिलहाल जिन आरोपियों को हत्या के आरोप में जेल भेजा है उनमें शरद मिश्रा, प्रत्यक्ष सिंह, निखिल सिंह शामिल है।


इधर मुख्य आरोपी सहित अन्य की तलाश में पुलिस टीमें हर संभावित ठिकानों में दबिश दे रही हैं। रात भर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक ठिकानों में उनकी तलाश की थी, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। बुधवार को पुलिस टीम मुख्य आरोपी सुमित सिंह के खुटेही स्थित प्रॉपर्टी डीलिंग के आफिस भी पहुंची थी। वहां तलाशी लेने के बाद ऑफिस को सील कर दिया गया है।


घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे मुख्य आरोपी सुमित के घर को गिराने को भी गिराने कवायद राजस्व व पुलिस अमले द्वारा की जा रही है। बुधवार को दिनभर आरोपी के घर से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला गया और जांच की गई जिसकी वजह से कार्यवाही टल गई थी। गुरुवार को भी दोपहर बाद तक घर गिराने की कार्यवाही नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर घर को ढहाया जा सकता है।

Exit mobile version