Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में सार्जन उर्फ लादेन गिरफ्तार : एक साल का जिला बदर होने के बाद भी घर में फरमा रहा था आराम….

निगरानी बदमाश पर कोतवाली पुलिस की थी नजर, दिखते ही गिरफ्तार कर भेज दिया जेल…
तेज खबर 24 ।

रीवा पुलिस नें सार्जन उर्फ लादेन नाम के निगरानी बदमाश को उसके घर से गिरफ्तार किया है। यह बदमाश जिला बदर होने के बाद भी बिना किसी अनुमति अपने घर में आराम फ़रमा रहा था। पुलिस नें आरोपी के खिलाफ जिला बदर का उल्लंघन करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।

कोतवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश पीयूष शुक्ला उर्फ सार्जन उर्फ लादेन निवासी मोहल्ला कटरा का जिला दंडाधिकारी द्वारा 25 मई को जिला रीवा एवं आस पास के जिलों से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया गया था। बावजूद आरोपी बिना अनुमति लिए अपने घर में छुपकर ना सिर्फ रह रहा था बल्कि अपराध व अपराधियों को बढ़ावा दे रहा था।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के बाद कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसके विरुद्ध धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम का अपराध कायम कर न्यायालय मे पेश किया गया l पुलिस के मुताबिक आरोपी एक कुख्यात किस्म का आरोपी है, जो हर वक्त किसी भी तरह की घटना करने के फिराक में रहा है जिस कारण आरोपी का जिला बदर किया गया था। आरोपी के खिलाफ खिलाफ अकेले थाना कोतवाली में 12 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है l

Exit mobile version