ताला खोलकर छत के रास्ते फरार हुये थे 8 आपचारी बालक, प्रबंधक की बड़ी लापरवाही आई सामने…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के बाल सम्प्रेक्षण गृह में गंभीर अपराध के आरोप में रहने वाले 8 फरार हुये बाल आपचारियों में से पुलिस ने दूसरे दिन ही 2 को पकड़ लिया है। पुलिस के पकड़े जाने के बाद आपचारी बालकों नें पूंछतांछ में जो खुलाशा किया है वह ना सिर्फ चौका का देने वाला है बल्कि सप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था में बरती जाने वाली लापरवाही की पोल खोल रहा है।
आपचारी बालकों ने पुलिस को बताया है कि वह जिस चाभी से छत में लगे दरवाजे का ताला खोलकर फरार हुये थे वह चाभी सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक नें दे रखी थी जिसकी मदद से वह आसानी से फरार हो गए। पुलिस ने इन दोनों ही आपचारी बालकों पकड़ा है।
गौरतलब है कि रीवा के बाल संप्रेक्षण बंदी गृह से बुधवार की सुबह 8 बच्चे फरार हो गए थे। एक साथ 8 बच्चों के फरार हो जाने से सम्प्रेक्षण गृह प्रबंधन सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पता तलाश करते हुये फरार हुये 8 में से 2 बच्चों को रतहरा स्थित मामा के घर से बरामद किया है ।
बताया गया कि फरार होने के बाद दोनों नें साथियों को छोड़कर अलग रास्ता पकड़ लिया और अपने मामा के घर जा पहुंचे जहां उन्होंने रात गुजारी और सुबह होते ही निकलने की फिराक में थे लेकिन सायबर की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। हांलाकि 6 आपचारी बालक अभी भी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।