Site iconSite icon Tezkhabar24.com

…जब लोकार्पण करने गए रीवा महापौर को आया गुस्सा, लोकार्पण करने से कर दिया इंकार, जानिए क्या थी वजह…

सड़क और नाली का निर्माण करने पहुंचे थे महापौर, मौजूद लोगों ने भी महापौर के गुस्से को ठहराया जायज…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में गुरुवार को सड़क और नाली का लोकार्पण करने गए महापौर अजय मिश्रा बाबा को अचानक से गुस्सा आ गया और वह निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार पर ना सिर्फ भड़क उठे बल्कि लोकार्पण तक करने से इंकार दिया और बिना लोकार्पण के ही वापस लौट गए।


दरअसल यह नजारा उस वक्त देखने को मिला जब महापौर अजय मिश्रा बाबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 26 में नवनिर्मित नाली व सड़क का निर्माण कार्य का लोकार्पण करने पहुंचे थे। महापौर निर्माण कार्य की गुणवत्ता देख अचानक से भड़क गए। उन्होंने कहा कि, पहले गुणवत्ता की जांच कराओ फिर लोकार्पण कराना।


लोकार्पण से पहले सड़क और नाली के निर्माण में कई जगह पर घटिया निर्माण पाया गया। इस पर महापौर ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस तरह के घटिया निर्माण जनता को वह नहीं सौंप सकते। महापौर ने इंजीनियर्स को निर्देशित किया कि पहले इसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया जाए और उसकी रिपोर्ट के बाद ही लोकार्पण होगा। स्थगित हुये लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौजूद रहे। उनका भी कहना था कि महापौर का यह निर्णय सही है] क्योंकि लोकार्पण के बाद सड़क खराब हो जाती तो ठेकेदार जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता।

दरअसल महापौर को नगर निगम के वार्ड क्रमांक 26 में अनुपम पाठक के घर से केके मिश्रा के घर तक डब्ल्यूबीएम सड़क व आरसीसी नाली के निर्माण का लोकार्पण करना था लेकिन घटिया निर्माण कार्य के चलते उन्होंने लोकार्पण करने से इंकार कर दिया। उन्होंने वार्ड के प्रभारी अधिकारी से कहा कि तत्काल इसकी जांच करते हुए संबंधित ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करें।

Exit mobile version