पहले दबंगो मामूली सी बात पर बेदम पीटा फिर पिकअप में पैर बांधकर 100 मीटर तक घसीटा, हो गई मौत…
तेज खबर 24 नीमच।
मध्यप्रदेश में इन दिनों तालिबानियों जैसी हैवानियत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां कभी दबंग किसी से थूक चंटवाते है तो कभी भीड़ की शक्ल में मारपीट करते है।
शनिवार को प्रदेश के नीमच जिले में एक बार फिर तालिबानियों जैसी हैवानियत का मामला प्रकाश में आया है जहां दबंगो ने अमानवीयता की हद पार करते हुये एक भील आदिवासी युवक के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की फिर उसके पैर बांधकर वाहन से 100 मीटर तक घसीटा गया। गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
नीमच जिले में दबंगो द्वारा किये गए अमानवीय क्रत्य व हैवानियत का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
घटना को लेकर नीचम एसपी सूरज कुमार ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह आरोपी छीतरमल गुर्जर ने कान्हा उर्फ कन्हैयालाल की बाइक को टक्कर मार दिया था। घटना के दौरान आरोपी छीतरमल की बाइक में लदा दूध गिर गया तो वहीं कान्हा ने गुस्से में आकर पत्थर उठा लिया।
घटना के दौरान मौके पर छीतरमल ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया जहां सभी ने मिलकर पहले कान्हा के साथ मारपीट और फिर वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन को रोककर कान्हां के पैरों को रस्सी से बांधकर आरोपियों ने उसे 100 मीटर तक सड़क पर घसीटा जिससे कान्हा गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में आरोपी ग्राम पाटन निवासी छीतरमल गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, गोपाल गुर्जर, लोकेश, लक्ष्मण गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से एक बाइक और पिकअप वाहन सहित रस्सी को बरामद कर लिया है।