Site iconSite icon Tezkhabar24.com

लिफ्ट देने के बहाने महिला से जंगल में रेप, REWA के पिपराही घाट स्थित जंगल में हुई घटना…

अंडा ढोने वाले वाहन के चालक नें की वारदात, आरोपी की तलाश में टोल प्लाजा के सीसी टीबी फुटेज खंगाल रही पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले में लिफ्ट देने के बहाने वाहन के चालक ने महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वारदात के बाद आरोपी चालक वाहन सहित फरार बताया गया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार हुये वाहन चालक की तलाश में हाइवे के सीसी टीबी कैमरों सहित टोल नाकों की फुटेज को खंगालने में जुटी है। घटना शनिवार की शाम जिले के हनुमना थाना क्षेत्र पिपराही घाट स्थित जंगल की है।

जानकारी के मुताबिक पिपराही में ढाबे के पास शनिवार शाम सड़क किनारे महिला हनुमना के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी ढाबे पर अंडा ढोने वाली गाड़ी आई। ढाबा संचालक ने महिला को उसी गाड़ी से हनुमना तक जाने की समझाइश दी। आरोपी के इरादों से बेखबर महिला उसकी गाड़ी में सवार हो गई। रास्ते में चालक ने महिला से अश्लील हरकत शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गई।

आरोपी ने पिपराही घाटी में गाड़ी रोककर महिला को गलहथा मंदिर के पास ले गया जहां बलात्कार किया। इस दौरान महिला की चीख.पुकार पर वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों ने अपनी गाड़ी रोक दी। जैसे ही वे उतरकर महिला को बचाने के लिए दौड़े तो आरोपी अपना वाहन लेकर फरार हो गया। घायल अवस्था में महिला अपने घर पहुंची और रविवार सुबह परिजन के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई।

Exit mobile version