Site iconSite icon Tezkhabar24.com

अमहिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुमित सहित मामा गिरफ्तार, आज उठेगा हत्याकांड से पर्दा…

एक सप्ताह बाद पुलिस को मिली सफलता, जानिए कैसे पुलिस के हाथ आया आरोपी…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के बहुचर्चित अमहिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने आखिरकार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नें मुख्य आरोपी सहित वारदात में शामिल आरोपी के मामा को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस अमहिया थाने लाई है जहां उनसे घटना के संबंध में पूंछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि मुख्य आरोपी से पूंछताछ के बाद हत्याकांड की सही वजह से आज पर्दा उठ सकता है चूंकि गोली मारकर हुई युवक की हत्या मामले में हत्या की सही वजह साफ नहीं हो सकी थी।

एक सप्ताह से फरार था आरोपी
बीते सोमवार की रात हुये हत्याकांड के बाद से मुख्य आरोपी लगातार फरार चल रहा था। मामले में मृतक के परिजन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर लगातार दबाव भी बना रहे थे। हांलाकि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अमहिया थाना पुलिस के साथ साथ पुलिस की एसआईटी टीम भी लगी हुई थी जो आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश दे रही थी और आज मुख्य आरोपी सुमित सहित उसके मामा को गिरफ्तार कर लिया है।

सच से उठेगा पर्दा…
हत्याकांड को लेकर अब तक तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन घटना के पीछे असल वजह क्या है यह अब तक साफ नहीं हो सका था। माना जा रहा है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना के सच से पर्दा उठेगा और हत्या की सही वजह निकलकर सामने आएगी। अब तक मामले में कोई प्रापर्टी डीलिंग के कारोबार को लेकर हत्या करना मान रहा था तो कोई पार्टी के दौरान हुये विवाद में गोली मारकर हत्या करना मान रहा था लेकिन पुलिस ने इस तरह के कयासों पर किसी तरह की पुष्टि नहीं की थी।

घर के भीतर गोली मारकर की गई थी हत्या
अमहिया मोहल्ले में रहने वाले सुमित सिंह परिहार के घर में सोमवार की रात बिछिया निवासी साहिल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त मौके पर आरोपी के परिवारजन सहित आधा दर्जन दोस्त भी मौजूद थे। आरोपी पहले तो गोली लगने से घायल साहिल को अस्पताल ले गए लेकिन जब उसकी मौत हो गई तो सभी शव को छोड़ फरार हो गए। सहिल की गोली मारकर हुई हत्या के बाद परिजन सहित शहरवासियों का आक्रोश भड़क उठा और शहर के भीतर ही चक्काजाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। मामले में साहिल के पिता ने आरोपी का घर गिराने की मांग की थी जिसके चौथे दिन बुल्डोजर चलाने की कार्यवाही की गई थी।

3 आरोपी भेजे जा चुके है जेल
अमहिया हत्याकांड में पुलिस ने कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया है जिनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। पुलिस ने जिन आरोपियों को जेल भेजा है उनमें प्रत्यक्ष सिंह पिता विनय सिंह 20 वर्ष निवासी पीटीएस रोड श्रेया पेट्रोल पंप के बगल में व्यंकट बटालियन रीवाए शरद मिश्रा पिता अनिल मिश्रा 21 वर्ष निवासी अग्रवाल नर्सिंग होम के पीछे गली नम्बर 3 खुटेही थाना विश्वविद्यालय रीवाए निखिल सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह 21 वर्ष निवासी बरेही रीवा थाना रायपुर कर्चुलियान हाल कोष्टा रीवा शामिल है।

Exit mobile version