Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पटवारी नें चबाकर निगल लिए 5-5 सौ के 9 नोट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान…

नोट उगलवाने पटवारी से कराई गई उल्टी फिर भी नहीं निकले नोट…
तेज खबर 24 कटनी।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां रिश्वत में लिए गए 5-5 सौ के नोटों को पटवारी चबाकर निगल गया। नोटों को उगलवाने के लिए पटवारी को अस्पताल ले जाकर उल्टी करवाई गई लेकिन उसने उल्टी के बाद भी नोट नहीं उगले। दरअसल यह वाकया उस वक्त हुआ जब रिश्वत ले रहे पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने लोकायुक्त की टीम जा पहुंची। पटवारी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के डर से रिश्वत में लिए गए नोटों को मुंह में डाल दिया और उन्हें चबाकर निगल गया ।

हैरान कर देने वाला यह मामला कटनी जिले में सोमवार को उस वक्त प्रकाश में आया जब जबलपुर की लोकायुक्त टीम कटनी में पदस्थ पटवारी गजेंद्र सिंह के विरुद्ध मिली शिकायत के बाद ट्रैप कार्रवाई करने पहुंची थी। यहां लोकायुक्त के प्लान के मुताबिक फरियादी नें पटवारी को रिश्वत देने के लिए बुलाया और उसने जैसे ही पटवारी को रिश्वत की रकम दी तभी लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई, जिसे देखते ही पटवारी हाथ में लिए नोटों को अपने मुंह में डालकर चबा गया।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक कटनी के बरखेड़ा गांव निवासी चंदन लोधी नामक शख्स ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन का सीमांकन कराने के बदले पटवारी गजेंद्र सिंह उससे 5 हजार की रिश्वत मांग रहा है। फरियादी की शिकायत सही पाए जाने के बाद जबलपुर लोकायुक्त की टीम ट्रैप कार्रवाई सुनियोजित कर सोमवार को कटनी पहुंची जहां फरियादी से पटवारी को रिश्वत देने के लिए बुलाया गया। लोकायुक्त नें फरियादी को 5-5 सौ के 9 नोट दिए थे जिन्हे वह रिश्वत के रूप में पटवारी को ले जाकर दे दिया।

पटवारी ने जैसे ही रिश्वत की रकम अपने हाथों में ली तभी लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई जिन्हें देखते ही पटवारी हाथ में लिए नोटों को अपने मुंह में डाल लिया और नोटों को चबाना शुरू कर दिया। पटवारी की इस हरकत के कारण लोकायुक्त की टीम रिश्वत के नोट तो बरामद नहीं कर पाई, लेकिन नोटों को उगलवाने के लिए पटवारी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे उल्टी कराई गई बावजूद इसके पटवारी को ना तो उल्टी हुई और ना ही उसने नोट उगले। लोकायुक्त की टीम ने फिलहाल मामले में पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version