Site iconSite icon Tezkhabar24.com

लाडली बहना योजना : आज से नया पंजीयन शुरू, अब 21 साल की महिलाओं को भी मिलेगा योजना का लाभ…

सिर्फ विवाहित महिलाएं ही कर सकती है आवेदन, 20 अगस्त अंतिम तारीख…
तेज खबर 24 रीवा।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 आयु की विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में दी जा रही है। योजना के प्रावधानों में अब संशोधन कर दिया गया है। अब 21 वर्ष की आय पूरी कर चुकी महिलाओं को भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए नई हितग्राही महिलाओं का पंजीयन 25 जुलाई से ऑनलाइन आरंभ हो चुका है। 1 जनवरी को 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी व 60 वर्ष से कम आयु की विवाहित महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन 20 अगस्त तक ही होंगे।

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से दर्ज किए जाएंगे। नगरीय निकायों में प्रत्येक वार्ड कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ ई केवाईसी ऑनलाइन दर्ज करना होगा। इस अवधि में ऐसी महिलाएं भी आवेदन कर सकेंगी जिनकी आयु एक जनवरी 2023 को 23 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम है। परिवार में ट्रैक्टर होने के कारण वे पूर्व में अपात्र हो गई थीं। परिवार में यदि चार पहिया वाहन के रूप में केवल ट्रैक्टर है तो महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। आवेदन पत्र के साथ महिलाओं को ट्रैक्टर के पंजीयन नम्बर का भी उल्लेख करना होगा। एक ट्रैक्टर को एक परिवार समग्र आईडी के लिए मान्य किया जाएगा। ऑनलाइन दर्ज आवेदन पत्रों की अनंतिम सूची 21 अगस्त को जारी की जाएगी।

Exit mobile version