Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में फैला आईफ्लू का संक्रमण : अस्पताल में आईफ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ी, संक्रमण के चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में इन दिनों आईफ्लू संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। वर्तमान में फैले संक्रमण की चपेट में सबसे अधिक बच्चे आ रहे है। जानकारों की मांने तो यह संक्रमण बारिश थमने से भीषण गर्मी और उसम के कारण फैल रहा है जिसके कारण अस्पतालों के साथ निजी क्लीनिकों में संक्रमित मरीजों की भीड़ भी देखी जा रही है। फिलहाल संक्रमण से बचने के लिये डाॅक्टर की सलाह ले।


दरअसल सरकारी अस्पतालों व निजी क्लीनिकों में आंख से संबंधित आईफ्लू संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है। अस्पताल के नेत्र रोग में सबसे अधिक मरीज पहुंच रहे है। इस संक्रमण से ग्रसित लोगों की आंखों में सूजन, पानी बहना, आंखों में खुजली होना सहित आंखे लाल रहती है।

संक्रमण के संबंध में नेत्र रोग विषेषज्ञ चिकित्सक के मुताबिक आंखों के क्लोब पर एक झिल्ली चढ़ी होती है जिसके कंजक्टाइवा कहते हैं। यह पलकों के अंदरुनी और पुतली के सफेद भाग को कवर करती है। झिल्ली में संक्रमण की वजह से इसमें सूजन आ जाती है जिसे आईफ्लू के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी से आंखें लाल हो जाती हैं और उसमें से पानी बहने के साथ खुजली होने लगती है और पलकों पर पपड़ी जमा होने लगती है। संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है।

संक्रमित होने पर करें यह उपाय…
थोड़ी.थोड़ी देर पर ठंडे पानी से आंख धोएं।
गुलाब जल से आंख धोने से आंखों का इंफेक्शन कम हो जाता है और आंखों की गंदगी हट जाती है।
आइफ्लू ठीक होने में 5 से 10 दिन का समय लग सकता है।
अगर आपको आंखों का इंफेक्शन हो जाए तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें।
इसके बाद कहे अनुसार नियमित दवा लें।
अपनी उपयोग की चीजें जैसे तौलिया और रूमाल किसी के साथ शेयर न करें।

Exit mobile version