Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में तालिबानी सजा का फिर वायरल हुआ वीडियो : एसपी ने लिया बड़ा एक्शन 2 आरोपी गिरफ्तार, जिला बदर की तैयारी…

बैट्री चोरी के संदेह में युवक के साथ सरेराह लात घूसों व बेल्ट से की गई मारपीट
तेज खबर 24 रीवा।

प्रदेश में इन दिनों तालिबानियों जैसी हैवानियत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
शनिवार को एक बार फिर रीवा में एक युवक को तालिबानी सजा देने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें सरेराह युवक के साथ लात घूसों व बेल्ट से मारपीट की गई है।
शहर के बीच हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है जिसमें कई लोग मिलकर एक युवक के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट करते नजर आ रहे है।
इधर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने बड़ा एक्सन लेते हुये हत्या के प्रयास व आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत 4 नामजद लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुये 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।
एसपी ने मामले में कहा है कि इस तरह की घटनाओं के अंजाम देने वाले आरोपियों पर जिला बदर की कार्यवाही भी की जाएगी।

दरअसल शनिवार को रीवा में युवक के साथ सरेराह हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडियों वायरल हुआ था।
दावा किया गया कि यह वीडियो शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर का है।
इस वायरल वीडियों में एक युवक पर ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करने का आरोप लगाते हुये कुछ लोगों
द्वारा सरेराह सड़क के बीचों बीच लात घूसों व बेल्ट से मारपीट की जा रही है।
वीडियो में मारपीट करने वाले तीन से चार की संख्या में है।
बता दें कि इस पूरी घटना के दौरान मौके पर सैकडों लोग मौजूद थे जो तमाशबीन की तरह घटना को देख रहे थे लेकिन किसी ने भी पुलिस को सूचना देने की जहमत नहीं उठाई।
माना जा रहा है कि अगर समय पर पुलिस को सूचना मिलती तो शायद घटना को रोका जा सकता है, फिलहाल पुलिस अब ऐसे लोगों को चिंहित करेगी जो घटनास्थल पर मौजूद रहने के बावजूद पुलिस को सूचना देने से कतराते है।
हम आपको बता दें कि वायरल हुये वीडियो की पड़ताल में पता चला है कि पीड़ित युवक घोघर का रहने वाला है जबकि मारपीट करने वाले मोटर एजेंसी के कर्मचारी बताए गए है।

शनिवार की रात मारपीट का यह वीडियो वायरल होने के बाद रीवा एसपी राकेश सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुये तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए जिस पर पुलिस ने वीडियो के माध्यम से पीड़ित सहित आरोपियों को चिंहित किया और आरोपियों के विरुद्ध गंभीर अपराध का प्रकरण दर्ज कर 2 को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने मामले को लेकर कहा कि आरोपियों पर जिला बदर की भी कार्यवाही की जाएगी ।

बता दें कि इन दिनों 7 साल से कम सजा वाले मामलों में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार पुलिस को महज नोटिस देने का प्रावधान है ऐसे में अपराध करने वाले बेखौफ होकर इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है और इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया में सामने आ रहे है।

Exit mobile version