Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA के थाने में धाय धाय : थाने के भीतर थानेदार ने TI को मारी गोली…

केबिन में घुसकर सब इंस्पेक्टर ने दिया वारदात को अंजाम, खुद को कमरे में कर रखा है कैद…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के शहरी थाने में पुलिस विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर द्वारा अपने ही सीनियर इंस्पेक्टर को गोली मारने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गोली लगने से घायल टीआई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वही सब इंस्पेक्टर ने खुद को थाने के ही कमरे में कैद कर रखा है, जहां उसने अब तक कई राउण्ड फायरिंग की है। घटना के पीछे की मुख्य वजह सब इंस्पेक्टर का लाइन अटैच होना बताया जा रहा है। हालांकि घटना के पीछे की सही वजह अब तक किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा स्पष्ट नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस लाइन अटैच हो जाने से सब इंस्पेक्टर नाराज था और उसी नाराजगी के चलते उसने टीआई को गोली मारी है। फिलहाल टीआई की हालत गंभीर बनी हुई है तो वही सब इंस्पेक्टर ने खुद को थाने में बनें टीआई के केबिन में कैद करके रखा है।

दरअसल यह पूरी घटना रीवा शहर के सिविल लाइन थाने के भीतर गुरुवार आज दोपहर की है। बताया गया कि दोपहर के वक्त सिविल लाइन थाने के टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा अपनी केबिन में मौजूद थे, तभी थाने के सब इंस्पेक्टर बृजराज सिंह अचानक से उनकी केबिन में पहुंचे और पुलिस लाइन के लिए हुए स्थानांतरण को लेकर टीआई से बातचीत करने लगे तभी अचानक से टीआई की केबिन से गोली चलने की आवाज सुनाई थी। घटना के दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में जब अंदर जाकर देखा तो टीआई को गोली लगी हुई थी जबकि सब इंस्पेक्टर हाथों में पिस्टल लिए खड़ा था जिसने अंदर जाने वाले लोगों की ओर भी अपनी पिस्टल तानी, लेकिन किसी तरह से घायल हुए टीआई को उनकी केबिन से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है। इधर गोली चलाने वाले सब इंस्पेक्टर ने थाने में ही बने टीआई के केबिन में खुद को कमरे में कैद करके रखा है, अंदर से ही कई राउंड फायर किए है।

Exit mobile version