Site iconSite icon Tezkhabar24.com

दीवार खोदकर पुलिस नें जप्त की नशीली कफ सीरप, तस्कर ने दुकान की कच्ची दीवार में दबा रखी थी नशे की खेप…

रीवा की गोविंदगढ़ थाना पुलिस नें की कार्यवाही, तस्कर हुआ गिरफ्तार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस नें मिट्टी से बनी कच्ची दीवार को खोदकर नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है। पुलिस नें मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर तकरीबन एक लाख से अधिक कीमती नशीली कफ सीरप बरामद की है। पुलिस की मानें तो पकड़ा गया आरोपी तस्कर आदतन अपराधी है जो नशे के कारोबार को संचालित कर रहा था। पुलिस नें फिलहाल आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है और आगें की कार्यवाही की जा रहीं हैं।

दरअसल यह कार्यवाही जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने की है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल नें जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर आरोपी राकेश सिंह की कच्ची दुकान में दबिश के दौरान आरोपी को नशीले कफ सीरप की बिक्री करते हुए पाया गया। मौके पर ही ली गई तलाशी में आरोपी की निशानदेही पर दुकान की ही कच्ची दीवार में नशे की बड़ी खेप छिपाकर रखी मिली। पुलिस नें दीवार को खोदकर मौके से कुल 1 हजार नशीले कफ सीरप की शीशिया बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 1 लाख आंकी गई। मामले मे पुलिस नें आरोपी राकेश सिंह निवासी बासा पतेरियान टोला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित औषधि अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही।

गोविन्दगढ़ पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश सिंह शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध 25 आपराधिक प्रकरण दर्ज। पुलिस फिलहाल आरोपी से पकड़ी गई नशे की खेप के संबंध में पूछताछ कर इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगा रही है। कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, उप निरीक्षक सुशील सिंह, सहायक उपनिरीक्षक एचएल मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रभान सिंह, सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिंह, सहायक उपनिरीक्षक संतोषी सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र द्विवेदी, प्रधान आरक्षक केमला प्रजापति,आरक्षक राहुल पाण्डेय, आरक्षक प्रिंस सिंह बघेल, आरक्षक दिवाकर तिवारी, आरक्षक शिवानी सिंह , गीतांजलि झारिया की रही है।

Exit mobile version