आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर कक्षा 12 की छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा नें कमरे में अंदर फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली। परिजन छात्रा के जीवित होने की आस लेकर फंदे से नीचे उतार उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
छात्रा की मौत पर पिता ने आटो रिक्शा के चालक पर छेड़छाड़ व धमकी देने का आरोप लगाया है और छात्रा की मौत का जिम्मेदार भी ऑटो चालक को ही ठहराया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम भी किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने फिलहाल आक्रोशित परिजनों को समझाइस देते हुये उन्हें शांत कराया और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया है।
दरअसल मामला विदिशा जिले की लटेरी तहसील का है जहां सोमवार को कक्षा 12वीं की छात्रा नें घर के भीतर कमरे में फांसी के फंदे में झूलकर सुसाइड कर लिया। घटना के संबंध में छात्रा के पिता ने बताया कि सोमवार को पुत्री नें अचानक से खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने आवाज दी लेकिन अंदर से जवाब नहीं मिलने पर देखा तो छात्रा फांसी के फंदे में लटक रही थी। परिजनों ने आनन फानन में फंदे को काटा और छात्रा को लेकर वह नजदीकी अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के दौरान ही मृत घोषित कर दिया।
छात्रा के पिता का आरोप है कि आमिर नाम के आटो चालक द्वारा राह चलते छेड़छाड़ की जा रही थी और विरोध करने पर धमकी भी देता था। पिता नें कहा कि आटो चालक द्वारा परेशान करने का जिक्र पुत्री नें किया था लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह इस तरह से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठा लेगी।