Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA संभाग में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट, जानिए 24 घंटे रीवा में कैसा रहेगा मौसम…

बुधवार की अलसुबह से शुरु हुई बारिश, शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति
तेज खबर 24 रीवा।


उमस भरी गर्मी से परेशान रीवा जिला वासियों को काफी इंतजार के बाद बारिश नें आज राहत पहुंचाई है। बुधवार की अलसुबह से शुरु हुआ बारिश का दौरान लगातार जारी है। बारिश नें एक ओर जहां गर्मी से राहत पहुंचाई तो वहीं लगातार पानी गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ है साथ ही साथ ही शहर के कुछ मोहल्लों में पानी निकासी की व्यवस्था ना होने से जलभराव की भी स्थिति निर्मित है।


दरअसल मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का क्रम जारी था लेकिन रीवा जिले में सबसे कम बारिश हुई जिससे ना तो जमीन का जल स्तर बढा और ना ही जल स्त्रोतों में पानी की आवक हुई। इसके अलावा जिले में उमसभरी गर्मी नें भी लोगों को हाल बेहाल कर रखा था तो वहीं किसानों की भी चिंता बढ़ी हुई थी। यहां बारिश को लेकर मौसम विभाग की संभावनाए भी शून्य साबित हो रही थी लेकिन बुधवार को आखिरकार बारिश का इंतजार खत्म हुआ और मूसलाधार बारिश नें राहत पहुंचाने का काम किया है।


मौसम विशेषज्ञों की मांने तो मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 3 दिन तक हल्की बारिश होने का दौर रहेगा। सागर, शहडोल और रीवा में बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा। नमी की वजह से लोकल सिस्टम एक्टिव हो सकते हैं। इससे भी कहीं.कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग में रीवा संभाग में अगले तीन दिनों तक के लिये बारिश का अलर्ट जारी किया है तो वहीं अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की संभावना भी जताई है।

Exit mobile version