शहर के सिरमौर चैराहे में फुटपाथ में सोते वक्त दिया गया वारदात को अंजाम…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हत्या का बेहद ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां फुटपाथ पर सो रहे भुट्टे का ठेला लगाने वाले युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है।
चौराहे में हुई इस हत्या का एक सीसी टीबी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति पहले डंडा लेकर घूमता नजर आया और फिर कुछ ही देर में वह पत्थर लेकर पहुंचा और सो रहे युवक पर पटककर उसकी हत्या कर दी। आरोपी कौन है और उसने वारदात को किस इरादे से अंजाम दिया है यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस फिलहाल सीसी टीबी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है।
दरअसल हत्या का यह मामला शहर के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित सिरमौर चौराहे की है। मृतक की पहचान दिलीप कुमार निवासी ग्राम देवरियान थाना नईगढ़ी के रुप में की गई है। स्थानीय लोगों की मांने तो दिलीप सिरमौर चौराहा स्थित शराब दुकान के सामने ही भुटटे का ठेला लगाता था। वह दिनभर ठेले में भुटटा बेंचता और रात में फुटपाथ पर ही सो जाता था।
रोजाना की तरह मंगलवार की रात ठेला बंद करने के बाद दिलीप फुटपाथ पर ही एक दुकान के सामने सो रहा था तभी देर रात अज्ञात व्यक्ति नें उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। तड़के लगभग 4 बजे युवक को घायल हालत में देख स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
स्थानीय दुकानदार अतुल सिंह ने बताया कि फुटपाथ में सो रहे भुटटा बेंचने वाले युवक की हुई हत्या की तस्वीरे सीसी टीबी में कैद हुई है। तस्वीरों में एक व्यक्ति रात तकरीबन 1.30 बजे हाथ में डंडा लिये घूमते नजर आता है जो कुछ ही देर में सो रहे युवक के पास पत्थर लेकर पहुंचता है और उसके सिर पर पटक देता है। हालांकि आरोपी युवक की पहचान अब नहीं की जा सकी है। पुलिस सीसी टीबी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाने में जुट गई है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।