Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पत्नी की हत्या : सिर्फ इतनी सी बात पर पति नें घोंट दिया गला, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान…

पहले पति नें सुनाई पुलिस को अलग अलग कहानियां अंत में कबूल लिया गला घोंटकर हत्या करना…
तेज खबर 24 एमपी।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पति द्वारा पत्नी की गला घोटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राथमिक जांच में ही पुलिस को मृतक महिला के गले पर उंगलियों के निशान मिले हैं। मामले में पुलिस ने पहले जब पति से पूछताछ की तो वह अलग-अलग कहानियां बताता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पति ने पत्नी की न सिर्फ हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया बल्कि हत्या की हैरान कर देने वाली वजह भी बताई।

बताया जाता है कि पति नें महज इसलिए पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने चाय बनाने में देरी कर दी थी। सिर्फ इतनी सी बात को लेकर पति ने उसके साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि हत्या की वजह को लेकर आरोपी पति ने पुलिस को कई कहानियां भी सुनाई है लेकिन उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

दरअसल मामला ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत थाटीपुर गांव का है जहां रहने वाली 22 वर्षीय महिला साधना रजक की पति मोहित रजक ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पहले तो ससुराल के लोगों ने महिला की मौत को असमय होना बताया लेकिन जब पुलिस नें महिला के गले पर मिले निशान को देखा तो हत्या प्रतीत हुआ। पुलिस की पूछ-ताछ में पति नें हत्या करना कबूल लिया है जिसके विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

बताया गया कि आरोपी पति नें 2 वर्ष पूर्व ही साधना से शादी रचाई थी। पहले तो शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन कुछ ही समय बाद पति अपने झगड़ालू स्वभाव के कारण छोटी छोटी बातों पर मारपीट करने लगा। घटना दिनांक को भी आरोपी ने चाय बनाने में हुई देरी को लेकर ना सिर्फ पत्नी से मारपीट की बल्कि उसका गला घोंट दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस नें फिलहाल शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version