Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में देश की इस नामी कंपनी के नाम बिक रहे थे डुब्लीकेट पार्ट्स, पुलिस की रेड में बडी संख्या में मिला डुब्लीकेट सामान …

पश्चिम बंगाल व नोएडा से आई कंपनी की टीम को मिली गड़बड़ी के बाद पुलिस नें की कार्यवाही…
तेज खबर 24 रीवा।


पीने वाले पानी को शुद्ध करने कर दावा करने वाली देश की मशहूर केंट कंपनी के नाम पर रीवा में डुब्लीकेट पार्ट्स बेंचने का मामला प्रकाश में आया है। यूपी के नोएडा से रीवा पहुंची कंपनी की टीम ने मामले की शिकायत शहर के अमहिया थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कंपनी की टीम के साथ डुब्लीकेट पार्ट्स बेचने वाले के ठिकाने में दबिश देते हुये भारी संख्या में पार्ट्स जप्त किए है। दरअसल इन डुब्लीकेट पार्ट्स को केंट कंपनी के नाम पर बेंचा जा रहा था। पुलिस ने फिलहाल डुब्लीकेट पार्ट्स को जप्त कर लिया है और इस कारोबार को संचालित वाले के विरुद्ध काॅपी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।


अमहिया थाना पुलिस के मुताबिक हीरालाल कॉलोनी में स्थित वाटर स्टार सेल्स एण्ड सर्विस की दुकान में केंट कंपनी के आरो के डुप्लीकेट पार्ट बेचे जा रहे थे। जिसकी शिकायत कंपनी तक पहुंच गई। कंपनी के कर्मचारी पौशिक विश्वास निवासी पश्चिम बंगाल सहित अन्य लोगों की टीम नोएडा यूपी से रीवा पहुंची। कंपनी की टीम नें दुकान में बिकने वाले केंट कंपनी के सामानों की गोपनीय जांच की। जांच में उक्त पार्ट डुप्लीकेट मिले, जिसे दुकानदार द्वारा कंपनी के नाम पर बेच रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत अमहिया थाने में की। मामले में सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के निर्देश पर अमहिया पुलिस ने दबिष देते हुये काफी संख्या में केंट कंपनी के नाम पर डुब्लीकेट पार्ट्स बरामद किया है।

डुब्लीकेट सामान में कंपनी का नाम सहित क्यूआर कोड व होलोग्राम भी था चस्पा
पुलिस ने 5 केंट इन लाइन कार्बन फिल्टर, 5 केंट आरो मेम्ब्रेन, 3 केंट यूएफ मेम्ब्रेन, 3 केंट पोस्ट कार्बन फिल्टर, 2 केंट सॉल्वेंट वाल्व जब्त किए हैं। इन सभी सामानों के रैपर पर कंपनी का नाम लिखा था और अंदर क्यूआर कोड और होलोग्राम भी चस्पा किया गया था। बताया गया कि इतनी सफाई से डुप्लीकेट सामान तैयार किए गए थे कि उसे पहचान पाना किसी सामान्य व्यक्ति के लिए मुश्किल था। पुलिस ने दुकानदार हीतेश मोनानी पिता शंकर मोनानी निवासी तोपखाना थाना बिछिया के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Exit mobile version