Site iconSite icon Tezkhabar24.com

CM का बड़ा ऐलान : ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित शासकीय सेवकों की तरह मिलेगी सुविधा…

ग्राम पंचायत सचिव, सरकार और ग्राम पंचायत के बीच सेतु की तरह ग्राम पंचायत सचिवों की कठिनाइयां होंगी दूर…
तेज खबर 24 एमपी।

राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में पंचायत सचिव सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों के हित में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों को नियमित कर्मचारियों की तरह विभिन्न सुविधाएँ दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव, हितग्राहियों को पेंशन दिलवाने और अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सजग रहते हैं। उन्होंने आशा की कि पंचायत सचिव निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, स्वच्छ भारत मिशन और रोजगार गारंटी योजना सहित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में कुशलता के साथ कार्य करते हुए अच्छे परिणाम लाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज समरसता के वातावरण के साथ विकास आवश्यक है और ग्राम पंचायत सचिव इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

ग्राम पंचायत सचिव सम्मेलन में की गई घोषणाएं…

Exit mobile version