घटना के वक्त घर में अकेले सो रहा था बच्चा तभी कुत्ते ने बोल दिया हमला, बच्चे की चीख सुन दौड़ी मां
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां घर के भीतर सो रहे 6 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया। घटना के दौरान बच्चे की चीख सुन दौड़ कर पहुंची मां ने बच्चे को खून से लथपथ पाया जिसे आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका प्रथमिक उपचार कर चिकित्सको नें भोपाल रेफर कर दिया।
मामला दो दिन पूर्व बैतूल जिले के आमला तहसील अंतर्गत कचरवोह गांव का है जहां आवारा कुत्ते ने घर के भीतर सो रहे 6 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया। बताया गया कि बच्चा मानसिक रुप से दिव्यांग है और वह परिवार का इकलौता पुत्र है।
घटना दिनांक को बच्चे की मां खाना पकाने के बाद उसे घर में ही सुलाकर बाहर काम करने चली गई। कुछ ही देर बाद बच्चे की अचानक से चीखने की आवाज सुनकर जब मां पहुंची तो वहां कुत्ता मौजूद था और उसने बच्चे के प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया। बच्चे की मां के पहुंचते ही कुत्ता तो भाग खड़ा हुआ लेकिन बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो चुका था। पीड़ित मां स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घायल बच्चे को लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जहां से उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बच्चे की हालत गंभीर देख उसे भोपाल की हमीदिया अस्पताल के लिये रेफर किया है जहां फिलहाल बच्चे का उपचार जारी है।