झाड़फूंक कर युवक को बचाने का प्रयास जारीए अजगर को पकड़ा गया….
टीकमगढ़ जिले पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम भोपालपुरा में बीती रात एक व्यक्ति को अजगर साँप ने जिंदा निगलने की कोशिश की जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई और बिगड़ती ही जा रही हैं,लेकिन परिजनों द्वारा युवक को ईलाज के लिए अस्पताल लाने की बजाय गॉव में ही झाड़ फूक कराई जा रही हैं और गॉव वालो ने अजगर साँप को भी कैद कर लिया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।।
बताया जा रहा है कि पृथ्वीपुर के भोपालपुरा गांव का रहने वाला कैलाश अहिरवार अत्यधिक गरीब हैं और रात ओ अपने कच्चे घर मे जमीन में ही बिस्तर लगा के सो रहा था तभी अचानक कही से अजगर साँप आया और कैलाश को अपना शिकार बनाते हुए उसका हाथ निगलने लगाए जिससे कैलाश की नींद खुल गई और उसने साँप को देख लिया फिर परिजन और पड़ोसियों की मदद से उसने साँप को मच्छरदानी से पकड़ कर बंद कर लियाएलेकिन सुबह होते होते कैलाश की हालत जब बिगड़ने लगी तो उसके परिजन कैलाश को पास के झाड़फूंक करने वाले गुनियो के पास जहर उतारने के लिए ले गए जहां गुनियो द्वारा झाड़फूंक की जा रही है
लेकिन पीड़ित की हालत बिगड़ती ही जा रही हैं। गॉव वालो द्वारा फाड़फूंक का वीडयो भी वायरल किया गया लेकिन परिजन उसको अस्पताल लाने के लिए तैयार नही हो रहे हैं।