Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पत्नी और भाई नें युवक की हत्या कर घर के बाहर फेंक दिया शव, जानिए रीवा में हुई हत्या की हैरान कर देने वाली वजह…

एक दिन पूर्व घर के बाहर पड़ी मिली थी युवक की लाश, पत्नी ने घड़ियाली आंसू बहा पुलिस को किया गुमराह

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक युवक की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी और छोटे भाई नें मिलकर की और फिर लाश को घर के बाहर फेंक दिया। इस हत्याकांड में खास बात यह है कि हत्या करने के बाद भी आरोपियों के माथे पर जरा भी सिकन नहीं थी। पत्नी नें पति को मौत के घाट उतारने के बाद रोजाना की तरह घर में खाना बनाया और सभी के साथ खाया भी और सुबह जब घर के बाहर लाश पड़ी मिली तो घड़ियाली आंसू भी बहाए। पुलिस ने फिलहाल युवक की हत्या के आरोप में पत्नी सहित भाई को गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल मामला रीवा जिले के सोहोगी थाना क्षेत्र रायपुर सोनौरी का है। शुक्रवार की सुबह रायपुर सोनौरी निवासी प्रमेश हरिजन उम्र 30 वर्ष की घर के बाहर लाश पड़ी मिली। मृतक के शरीर पर मिले चोंट के निशान के बाद मामला हत्या का प्रतीत हुआ। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रमेश गुरुवार की शाम घर से नशे की हालत में निकला था और रातभर घर वापस नहीं लौटा और सुबह लाश मिलने के बाद हत्या का संदेहर जाहिर किया। इधर पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरु की तो युवक की हत्या करने का शक उसके ही परिजनों पर हुआ जिसके बाद पुलिस नें शक की बुनियाद पर पत्नी व भाई से पूंछताछ की तो सच सामने आ गया।

पुलिस को ऐसे हुआ शक…
प्रमेश हरिजन नामक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस के शक की सुई उस वक्त घूमी जब मृतक की पत्नी नें कहा कि उसके पति की हत्या कर शव को घर के सामने फेंका गया है। पुलिस को इस बात की शंका हुई कि अगर कोई हत्या करेगा तो लाश को घर के सामने क्यों फेंकेगा। इतना ही नहीं पुलिस जब म्रतक के घर में दाखिल हुई तो कच्चे मकान में खून के छीटे नजर आए जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया कि युवक की हत्या कहीं और नहीं बल्कि घर के अंदर ही की गई है और पुलिस ने बिना समय गवांए मृतक की पत्नी व भाई को हिरासत में ले लिया।

जानिए क्यों और कैसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक म्रतक प्रवेश शराब के नशे का आदी था। गुरूवार को प्रवेश नशे की हालत में घूम रहा था तभी उसका भाई और पत्नी उसे मारते हुये घर ले आए। दोनों नें मिलकर युवक को घर के भीतर भी जमकर पीटा फिर उसके उपर पत्थर पटक दिया जिससे युवक की मौत हो गई। घर के भीतर हुई इस हत्या के बाद शव को अंदर ही छिपा दिया गया और पूरी रात लाश के साथ ही सोते रहे। सुबह तकरीबन 4 बजे युवक के शव को पत्नी व भाई नें घर के बाहर फेंक दिया और अंदर जाकर फिर सो गए। युवक की हत्या के बाद अब म्रतक की पत्नी और उसके भाई के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चा आम हो चुकी है। लोगों का कहना है कि दोनों ने मिलकर रास्ते का कांटा हटाने के लिये हत्या की है। इधर चर्चा यह भी है कि युवक ने पत्नी को भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके चलते दोनों नें हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

Exit mobile version