Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास : री-डेवलपमेंट होने वाले MP के 34 रेलवे स्टेशनों मे रीवा शामिल…

PM MODI नें देशभर के 506 रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए वर्चुअली रिमोट के जरिए रखी आधारशिला…
तेज खबर 24 रीवा।


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है। इन 508 रेलवे स्टेशनों में मध्य प्रदेश के 34 स्टेशनों का भी पुनर्विकास किया जाएगा, जिसमे रीवा और सतना का मैहर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आज देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट के लिए वर्चुअली रिमोट के जरिए आधारशिला रखी है।


बताया गया कि स्टेशन का शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकास होगा, जहां रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी कई सुविधाएं रहेगी। इसके अलावा यात्रियों की सहूलियत के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार रहेंगे। मल्टी लेवल पार्किंग, लिफ्ट एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिकों के लिए बड़ा अभियान होने वाला है। आज दुनिया की नजर भारत पर है और वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने कहा कि भारत को लेकर दुनिया का रवैया बदला है इसकी 2 बजह है। पहली भारत के लोगों ने 30 साल बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और दूसरी पूर्ण बहुमत की सरकार ने जनता की भावना का आदर करते हुए बड़े निर्णय लिए।

रीवा और सतना के मैहर स्टेशन का होगा री-डेवलपमेंट, मिलेगी यह सुविधाएं…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रीवा रेलवे स्टेशन का 17.5 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट किया जाएगा। इसके अलावा सतना के मैहर स्टेशन का 21.4 करोड़ की लागत से री – डेवलपमेंट किया जाएगा। वर्ल्ड क्लास की तर्ज पर बनाए जाने वाले इन स्टेशनों में लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, किड्स गेमिंग जोन, दिव्यांग सुविधाएं, बेहतर पार्किंग, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग, फ्री वाईफाई, दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर एंट्री और एग्जिट गेट, बेहतर लाइटिंग, ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल होगा साथ ही रेलवे स्टेशन को मेट्रो, बस स्टैंड से भी जोड़ा जाएगा ।

Exit mobile version