Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में 2 बहनों से गैंगरेप : 7 आरोपियों नें 2 नाबालिग बहनों से दरिंदगी कर बनाया वीडियो फिर सोशल मीडिया में कर दिया वायरल…

25 दिन पूर्व जंगल में हुई थी घटना, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस, 5 आरोपी हुए गिरफ्तार…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दो नाबालिग बहनों को 7 आरोपियों ने मिलकर दरिंदगी का शिकार बनाया है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि आरोपियों ने ना सिर्फ इन मासूम बच्चियों की अस्मत लूटी बल्कि उनका आपत्तिजनक वीडियो भी अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
घटना के बाद से डरी सहमी बच्चियां अपने साथ हुई दरिंदगी की इस घटना को बिना किसी से कुछ बताएं लोकलाज के डर से घटना को एक राज बनाकर अपने सीने में ही दफन कर लिया था । लेकिन कहते है भगवान के घर में देर है अंधेर नही। कुछ ऐसा ही हुआ इस घटना में भी, जिस घटना को राज बनाकर पीड़ित बच्चियों ने दफन कर रखा था वह राज खुद आरोपियों की ही गलती से सामने आ गया। दरअसल आरोपियों द्वारा बच्चियो के साथ की गई दरिंदगी का बनाया गया वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और एक्शन में आई पुलिस नें पीड़ित बच्चियों की पहचान कर उनसे घटना की न सिर्फ जानकारी जुटाई बल्कि आनन-फानन में वारदात को अंजाम देने में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

दरअसल बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी की यह घटना रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत पिपराही चौकी क्षेत्र की है। पुलिस की मानें तो घटना तकरीबन 25 दिन पुरानी है। हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले के मुताबिक 6 अगस्त को सोशल मीडिया में एक लड़के और लड़की का आपत्तिजनक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। वायरल हुआ वीडियो पुलिस को हनुमना क्षेत्र का ही होना प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की तस्दीक की और वीडियो की ही मदद से पीड़ित बच्चियों की पहचान कराई गई।

महिला उपनिरीक्षक ने इन पीड़ित बच्चियों से बातचीत की और उनसे घटना की जानकारी जुटाई, जिसमें सामने आया कि तकरीबन 25 दिन पूर्व जब यह दोनों बच्चियां लकड़ी बिनने के लिए पिपराही के जंगल गई हुई थी तभी इलाके के ही 7 युवकों ने मिलकर उनके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और पीड़ित बच्चियों को वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने की धमकी भी दे डाली। आरोपियों की धमकी से डरी सहमी बच्चियों ने किसी को घटना के बारे में बताना तो दूर उसका जिक्र तक नहीं किया।

घटना के तकरीबन 1 माह बीतने को आए थे, तभी रविवार को किसी एक आरोपी ने मोबाइल के कैमरे में कैद किया गया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में पीड़ित बच्चियों के बयान दर्ज करने के बाद मामले में 7 आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म सहित पास्को व आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर वारदात में शामिल 7 में से 5 आरोपियों को अलग-अलग ठिकाने में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 शेष बचे आरोपियों की तलाश पुलिस की टीम द्वारा की जा रही है।

Exit mobile version