किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ घूम रहा था युवक
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर की अमहिया थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ घूम रहे दो अलग अलग स्थानों से दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने एक के पास से देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया तो दूसरे के पास से बकानुमा धारदार हथियार बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे, जिनसे फिलहाल पूंछताछ की गई है और उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल यह कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर नें अपने हमराह स्टाफ के साथ मिलकर की है। थाना प्रभारी राठौर नें जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक शख्स हाथ में देशी पिस्टल लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपी की पहचान विनीत सिंह बरगाही निवासी बदरांव थाना सिटी कोतवाली के रुप में की गई। आरोपी के कब्जे से तलाशी के दौरान देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस मिली है।
इसी तरह से दूसरी कार्यवाही अर्जुन नगर के समीप की गई जहां बंका नुमा धारदार हथियार के साथ घूम रहे भरत स्वीपर निवासी जिला पन्ना रानीगंज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उक्त दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है।