Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर चंदन की तस्करी : शहडोल पुलिस ने चंदन तस्करों की गैंग का किया खुलाशा …

बोलेरो वाहन में लोड 63 किलो चंदन सहित 18 लाख का मशरुका बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
तेज खबर 24 शहडोल।
मध्यप्रदेश की शहडोल पुलिस ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर चंदन के पेड़ों की चोरी करने सहित चंदन के लकड़ियों की तस्करी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63 किलो चंदन व वारदात में प्रयुक्त बोलेरों वाहन सहित कुल 18 लाख का मशरुका बरामद किया है।


पुलिस की मांने तो पकड़ी गई गैंग द्वारा जिले के अलग अलग इलाकों में चंदन चोरी की वारदात को अंजाम दे रही थी। पुलिस के खुलाशे में चौकाने वाली बात तो यह है कि सिंहपुर इलाके में ही तस्करों नें एक ही रात में चंदन के पूरे बगीचे को साफ कर दिया और यहां से 20 से 25 चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे। पुलिस फिलहाल पकडे़ गए गिरोह से चंदन चोरी की घटनाओं सहित गिरोह में शामिल सदस्यों के संबंध में पूंछताछ कर रही है।

दरअसल यह खुलाशा शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर नें किया है। एडीजीपी ने जानकारी देते हुये बताया कि चंदन तस्करों के एक बडे़ गिरोह को पकड़ा गया है। यह गिरोह इलाके में चंदन के पेड़ों की लगातार चोरी कर रहा था। पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूंछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चंदन कहां से कहां ले जा रहे थे।


गिरोह को पकड़ने में यह सफलता शहडोल की सिंहपुर थाना पुलिस को मिली है। सिंहपुर थाना प्रभारी के मुताबिक 31 मई को सिंहपुर निवासी शोभनाथ बैगा के बगीचे में लगे 20 से 25 चंदन के पेड़ चोरी हो गए थे। दूसरी शिकायत 4 अगस्त को अजीत कुशवाहा के द्वारा दर्ज कराई जिसमें चोरों ने उनकी जमीन में लगे चंदन के पेड़ों को पार कर दिया था। जिले में चंदन चोरी का सिलसिला यहीं नहीं थमा। लगातार दो मामले प्रकाश में आने के बाद तीसरी घटना सोहागपुर इलाके में गढ़ी निवासी आशीष कुशवाहा के बगीचे में हुई।


उक्त सभी मामलों में पुलिस चोरी सहित वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर बोलेरों वाहन से चंदन की तस्करी कर रहे यूपी और बिहार के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्करों में विशाल सिंह निवासी भरौली थाना मदनपुर जिला देवड़िया उत्तरप्रदेश, उमाशंकर साहू निवासी नौतन बाजार थाना नौतन जिला सिवान बिहार, अर्जुन बारी निवासी जिला सिवान बिहार शामिल है।

Exit mobile version