Site iconSite icon Tezkhabar24.com

एमपी में मुस्लिम कबाड़ीवाले से जबरन लगवाएं जय श्रीराम के नारे, वीडियो हुआ वायरल…

एमपी में मुस्लिम कबाड़ीवाले से जबरन लगवाएं जय श्रीराम के नारे, वीडियो हुआ वायरल…
पुलिस ने वायरल वीडियो को लिया संज्ञान में, जांच के बाद गिरफ्तारी की कही बात…
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश में इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियोवार चल रहा है।
यहां आए दिन तरह तरह के विवादित वीडियो सामने आ रहे है जिसमें लोग धर्म के नाम पर समाज में जहर घोलने का प्रयास कर रहे है।
यहां कभी कोई देश विरोधी नारे लगाता है तो किसी को दूसरे धर्म का नाम रखने के नाम पर पीटा जाता है।
मध्यप्रदेश में चल रहे इन धार्मिक उन्मादों के बीच आज एक बार फिर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक मुस्लिम कबाड़ी से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए जाते है।
इस वीडियों में कबाड़ी को पकड़कर लोग यह कहते नजर आ रहे है कि अगर हमारे क्षेत्र में धंधा करना है तो ऐसा बोलना पड़ेगा।
हालाकि कबाड़ी वाले ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए जिसके बाद उसे छोड़ा गया।

दरअसल वायरल हुआ यह वीडियो महाकाल की नगरी उज्जैन का है जो शनिवार का बताया जा रहा है।
उज्जैन से 60 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील के झारडा गांव में कबाड़ बिनने का काम कर रहे एक सख्स को स्थानीय युवकों द्वारा रोका जाता है।
इस वीडियों में कबाड़ी वाले से युवक कहते नजर आ रहे है कि हमारे गांव से कमाकर कैसे ले जा सकते हो इसके बाद उस व्यक्ति से जबरन जय श्री राम बोलने के लिये कहा जाता है।
आखिरकार कबाड़ीवाला जय श्रीराम बोलता है तब जाकर उसे छोड़ा जाता है।
सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी ने आकाश भूरिया ने इसकी जांच करा आरोपियों के गिरफ्तारी की बात कही है।

Exit mobile version