Site iconSite icon Tezkhabar24.com

10 अगस्त को मुख्यमंत्री रीवा वासियों को देंगे यह बड़ी सौगाते, जानिए कहां कैसे और क्या कार्यक्रम होगा आयोजित, पढ़े विस्तार सें…

10 अगस्त को ही मुख्यमंत्री प्रदेशभर की लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से भेजेंगे तीसर किश्त…
तेज खबर 24 रीवा।
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 10 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के साथ 137 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। एसएएफ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाड़ली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी करेंगे। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।

कालेज चैराहे से आरंभ होगा जनदर्शन
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम विवेकानंद पार्क कॉलेज चौराहा से आरंभ होगा। यहां लाड़ली लक्ष्मी बेटियों तथा मेधावी विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। यहां बनाए गए मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री छात्र संगठनों, प्रतिभाशाली तथा पदक विजेता खिलाड़ियों एवं खेल संघों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सभी संगठनों से समन्वय बनाकर निर्धारित स्थल पर उन्हें समुचित स्थान प्रदान करें। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों तथा जन अभियान परिषद के सदस्यों से भी संवाद करेंगे। संबल योजनाए प्रधानमंत्री आवास योजनाए स्वनिधि योजनाए आयुष्मान भारत योजना तथा उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों से भी भेंट करेंगे। मानस भवन में पूर्व सैनिकों तथा जिले के स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। मानस भवन में ही इस्कान के दल द्वारा भजन.कीर्तन का भी आयोजन किया गया है।

चार स्थानों पर होगा स्वागत मंच
जनदर्शन के दौरान चार स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनके लिए उचित मंच बनाकर कलाकारों को सुविधाजनक तरीके से अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए व्यवस्थाएं बनाएं। जनदर्शन का समापन अस्पताल चौराहे पर होगा। यहां मुख्यमंत्री दवा विक्रेता संघ से भेंट करेंगे तथा दीनदयाल रसोई में आयोजित सहभोज में शामिल होंगे। कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन के दौरान प्रत्येक मंच पर नोडल अधिकारी तथा उनके सहयोगी तैनात रहेंगे। आयुक्त नगर निगम जनदर्शन के दौरान खुले मंच एवं जनदर्शन में शामिल होने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी। बैठक में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version