Site iconSite icon Tezkhabar24.com

अष्टधातु की 11 मूर्तियां बरामद : रीवा की उपरहटी मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार…

24 घंटे में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, मूर्ति बिक्री करने ग्राहक की तलाश में थे आरोपी…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा की कोतवाली पुलिस नें एक दिन पूर्व मंदिर में हुई चोरी की घटना का महज 24 घंटे में खुलाशा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोरों नें मंदिर से अष्टधातु से बनी भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति सहित अन्य 11 नग मूर्तियां पार कर दी थी। पुलिस नें उक्त चोरी गई मूर्तियों को फिलहाल बराबद कर लिया है और आरोपियो के विरूद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी देवेन्द्र कुमार मालवीय निवासी बिछिया नें थाना पहुंचकर बताया कि वह उपरहटी स्थित प्रधान मंदिर का पुजारी है। पुजारी के मुताबिक सोमवार की सुबह जब वह मंदिर में पूजा करने गए तो मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति एवं उसके साथ अन्य 10 नग अष्टधातु की पुरातन मूर्तिया गायब थी। पुजारी नें मंदिर में चोरी की आशंका जाहिर की जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचना बताया गया।

फरियादी पुजारी की उक्त शिकायत पर कोतवाली पुलिस नें अज्ञात के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर चोरों की पता तलाश शुरू की, इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की निपनिया क्षेत्र में दो संदेही युवक मूर्ति बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस नें बिना समय गवाए संदेहियो की धड़ पकड़ कर उन्हें थाने लाई, जिनसे की गई पूछताछ के दौरान संदेहियो नें मंदिर में चोरी करना स्वीकार कर लिया।


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में सागर साकेत पिता दिनेश साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी नगरिया और मनु पासी पिता सरून पासी उम्र 20 वर्ष निवासी पांडे टोला नगरिया शामिल है। पुलिस नें आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई अष्टधातु की 11 नग मूर्तियां बरामद कर लिया है और उनके विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया है।

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, एएसआई महेंद्र त्रिपाठी,रामनिवास बागरी, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र तिवारी थाना बिछिया, राजकुमार तिवारी, तुलसीदास साकेत, बलराम पासी, .विनोद तिवारी, आरक्षक मुहीउद्दीन खान, शंकर दत्त जायसवाल, रवि पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, भगतराम सिलावट की महती भूमिका रही है।

Exit mobile version