Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मकान बनवाने बैंक से निकाले 4 लाख कैश, चोरों ने पलक झपकते ही कर दिया पार, जानिए कैसे…

मऊगंज में बीच बाजार हुई घटना, रुपए चोरी होते ही पीड़ित हुआ बदहवास, पुलिस नहीं लगा पाई चोरों का सुराग…
तेज खबर 24 रीवा/मऊगंज।
बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया है। उनकी स्कूटी की डिग्गी से पलक झपकते बदमाशों ने लाखों रुपए पर कर दिए। जानकारी मिलने पर उन्होंने ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना मऊगंज कस्बे की बताई जा रही है।


बाल्मीकि जायसवाल पिता रामलाल निवासी वार्ड क्र. 4 मऊगंज ने एसबीआई बैंक से रुपए निकाले थे। उनको अपना घर बनवाना था, जिसके लिए चार लाख रुपए उन्होंने निकालकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख लिया था। बैंक के सामने ही स्थित कियोस्क सेंटर में उनको कुछ काम था, जिस पर उन्होंने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर कियोस्क सेंटर चले गए।


इस दौरान बदमाशों ने बड़ी सफाई से स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़ा और उसमें रखा रुपए से भरा बैग पार कर दिया। उन्होंने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लग पाई। जब वे वापस लौट कर आए तो गाड़ी की डिग्गी का लॉक खुला हुआ था और उसमें रखा रुपए से भरा बैग गायब। बदहवास हालत में वे काफी देर तक बैग की तलाश में भटकतेश रहे, लेकिन उसका पता नहीं चलने पर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया, लेकिन आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।


आशंका जताई जा रही कि बदमाश बैंक के अंदर से ही उनका पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने फिलहाल मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे को भी चेक कर बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version