Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक स्वागत को तैयार हुआ रीवा, पूर्व मंत्री व कलेक्टर नें लिया जायजा, सौंपी गई जिम्मेदारियां…

कल होगा मुख्यमंत्री का आगमन, लाडली बहनों के खाते में जारी की जाएगी तीसरी किश्त…
तेज खबर 24 रीवा।


10 अगस्त दिन गुरुवार यानी कल रीवा में मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आगमन होने जा रहा है। रीवा में मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम ( रोड शो ) व लाडली बहना सम्मेलन का राज्यस्तरीय समारोह आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। रीवा में होने जा रहे रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां की गई है जिसे लेकर पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल व जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने समारोह स्थल सहित जनदर्शन कार्यक्रम के रुट में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया है।


दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को रीवा आएंगे और जन जनदर्शन कार्यक्रम तथा एसएएफ मैदान में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के लिए जोर.शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मंगलवार को विधायक राजेन्द्र शुक्ल एवं कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही जरूरी निर्देश दिए गए।


कॉलेज चौराहा, विवेकानंद पार्क, शिल्पी प्लाजा बाजार, अस्पताल चौराहा तथा एसएएफ मैदान में मुख्य समारोह स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। विधायक शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम में ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पूरे विन्ध्य के साथ रीवा के विकास के लिए कई अनुपम सौगातें दी हैं। इन सौगातों के लिए हम सब मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। इस दौरान आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी…
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के दौरे के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन को सैनिक स्कूल हेलीपैड, एसएएफ मैदान में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने तथा एसएएफ मैदान, वाहनों के पार्किंग स्थल एवं जनदर्शन मार्ग में पेयजल तथा साफ.सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। सीईओ डॉ. सौरभ सोनवणे को मुख्य समारोह, लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधी व्यवस्थाएं, एएसपी अनिल सोनकर को हेलीपैड, एसएएफ मैदान, जनदर्शन मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था, डीन डॉ. मनोज इंदुलकर को उपचार व्यवस्था, सीएमएचओ डॉ. मिश्रा को एंबुलेंस एवं उपचार दल, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय को समारोह स्थल में मंच की व्यवस्था, लाड़ली बहना सेना तथा लाडली लक्ष्मी बेटियों के समारोह स्थल में बैठने, कन्या पूजन तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को एसएएफ मैदान में मंचीय व्यवस्थाए ग्रीन रूम की तैयारी तथा सड़कों में सुधार की जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version