6 माह पूर्व जबलपुर के ढाबा संचालक से की थी शादी, परिजनों ने ढाबा संचालक पर ही लगाया हिना को गायब कराने का आरोप…
तेज खबर 24 जबलपुर।
महाराष्ट्र के नागपुर से चलकर मध्यप्रदेश के जबलपुर आई भाजपा नेत्री हिना खान रहस्यमी ढंग से लापता हो गई। हिना ने जबलपुर पहुंचने के बाद शाम को ही फोन पर परिजनों को पति द्वारा मारपीट किये जाने की खबर दी थी जिसके बाद से हिना का मोबाइल बंद हो गया और वह लापता हो गई। परिजनों ने मंगलवार को जबलपुर पहुंचकर हिना के लापता होनें की जानकारी गोराबाजार पुलिस को दी है और ढाबा संचालक पति पर ही उसे गायब कराने सहित हत्या की आशंका जाहिर की है।
दरअसल भाजपा अल्पसंख्यक सेल नागपुर की मंत्री सना उर्फ हिना खान जबलपुर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं हैं। जिसकी तलाश के लिए नागपुर से उनका परिवार जबलपुर आया हुआ है। जिन्होंने सना से शादी करने वाले ढाबा संचालक पर गायब करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत गोराबाजार थाने में की है। पुलिस जांच कर रही है। हालांकि सना का अभी तक सुराग नहीं लगा है।
जबलपुर आए सना के भाई मोहसिन मोबीन खान ने बताया कि उनकी बहन ने छह माह पहले बिलहरी निवासी एक ढाबा संचालक से शादी की थी। एक अगस्त को मां से बताकर जबलपुर के लिए निकली थी। रिश्तेदार इमरान को दो अगस्त को फोन कर जबलपुर पहुंच जाने की जानकारी थी। फिर उसी शाम फोन कर ढाबा संचालक पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसकी जानकारी इमरान ने सना की मां को दी। उन्होंने सना के तीनों मोबाइल फोन पर कॉल किया, लेकिन बंद मिले। तब उन्होंने ढाबा संचालक को फोन किया। उसने बताया कि विवाद के बाद सना अकेले घर से निकल गई थीं। कहां गई, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं।