Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में आज रथ में सवार होकर निकलेगे CM शिवराज, करेंगे जनदर्शन, जानिए क्या है पूरा शिड्यूल, पढ़े विस्तार से…

रीवा में जनदर्शन कर मुख्यमंत्री प्रदेश भर की लाडली बहनों को आज ही जारी करेंगे तीसरी किश्त…
तेज खबर 24 रीवा।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 10 अगस्त को अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 11.10 बजे अनूपपुर जिले के पोडी हेलीपैड से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे सैनिक स्कूल हेलीपैड रीवा पहुंचेंगे और 12.10 बजे कालेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क पहुंचकर विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके रीवा के जनदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

विकास रथ के आगें चलेगी लाडली बहना सेना…
मुख्यमंत्री विकास रथ पर सवार होकर जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के विभिन्न वर्गों तथा आमजनों से संवाद करेंगे। शुरुआत में ही कालेज चौराहे पर लाड़ली लक्ष्मी बेटियों तथा विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री खिलाड़ियों, व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह के सदस्यों भूतपूर्व सैनिकों, सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से जनदर्शन के दौरान भेंट करेंगे। जनदर्शन के दौरान सरपंच संघ, रोजगार सहायक संघ, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ, आशा कार्यकर्ताओं तथा खिलाड़ियों द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों तथा लाड़ली बहना सेना से भी संवाद करेंगी। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के रथ के आगे लाड़ली बहना सेना चलेगी। जनदर्शन का कार्यक्रम का समापन अस्पताल चौराहे में होगा। अस्पताल चौराहा में मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके जनदर्शन का समापन करेंगे।

जनदर्शन के बाद राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम…
मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एसएएफ मैदान पहुंचकर लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री जी 153 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री जी वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि जारी करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री जी विभिन्न योजनाओं हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण करेंगे। समारोह की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री जी दोपहर बाद 3.10 बजे एसएएफ ग्राउण्ड से हेलीकाप्टर द्वारा सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version