Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मारपीट व गोलीबारी का लाइव वीडियो : प्लॉट पर भूमिपूजन के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ विवाद…

महिलाओं के बीच चले लात घूंसे, एक दूसरे के बाल पकड़कर की मारपीट, कार सवारों ने चलाई गोली…
तेज खबर 24 ग्वालियर।


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक प्लॅाट पर भूमिपूजन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
इस घटना में जहां महिलाओं ने एक दूसरे के साथ मारपीट की तो वहीं प्लांट पर कब्जा करने आए लोगों ने गोलीबारी भी की है।
यहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग हाथ में पिस्टल और बंदूक लेकर गोली चला रहे हे तो वहीं महिलाएं सहित अन्य लोग लात घूंसो व डंडे से मारपीट कर रहे है।

घटना जिले के महाराजपुरा के महावीर नगर की है जहां तकरीबन 20 मिनट तक दो पक्षों के बीच जमकर विवाद चला।
इधर शनिवार की रात घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक महाराजपुरा के महावीर नगर में एक प्लॉट को लेकर दो पक्षों ने अपना दावा करते हुये विवाद करना शुरु दिया।
यहां पहले एक पक्ष शुभ मुहूर्त देखकर प्लॉट में मकान बनवाने के लिये भूमिपूजन करवा रहा था तभी कार में सवार होकर दूसरा पक्ष भी जा पहुंचा और प्लॉट पर अपना दावा करते हुये विवाद करना शुरु कर दिया।
बताया गया कि कार सवार पिस्टल व बंदूक से लैस थे जिन्होंने विवाद के दौरान गोली भी चलाई लेकिन गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार सवार वहां से जा चुके थे जिसके बाद पुलिस ने वायरल हुये वीडियो के आधार पर हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version